
एक्शन आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 काफी समय से चल रहा था. लॉकडाउन के कारण इसके फाइनल में लेट हो गई थी. लेकिन रविवार को इस शो का फाइनल था. और आखिरकार इस शो का फाइनल विजेता मिल ही गया. सारे कठिनाइयों को पार करते हुए इसकी विजेता बनी Karishma Tanna. खतरों के खिलाड़ी 10 रियालिटी शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे थे.

शुरू से ही करिश्मा थी रोहित शेट्टी की पसंदीदा
खतरों के खिलाड़ी 10 की विजेता करिशमा तन्ना बनी. इसके अलावा करण पटेल, धर्मेश और बलराज फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहें. लगभग 1 साल की शूटिंग के बाद इस शो को अपनी विजेता मिली जो कि रोहित शेट्टी की पसंदीदा छात्र शुरुवात से ही रही. हर बार अपने स्टंट को पूरा करके सबके मन में अपनी जगह बनाती थी. रोहित शेट्टी शो को होस्ट कर रहे थे. इस शो का फाइनल रविवार को कलर्स चैनल पर प्रसारित किया गया. शूटिंग पिछले साल बुल्गारिया में 40 दिवसीय शोड्यूल पर की गई थी. शो 22 फरवरी को प्रसारित होने लगा था, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते इस शो को भी सबकी तरह बंद कर दिया था. फिर सब ठीक होने के साथ ही दोबारा से शो को शुरु किया गया. इस शो में Karishma Tanna के अलावा करण, धर्मेश, बलराज, शिविन, तेजस्वनी, अदा, अम्रता के साथ साथ कई और लोगों ने भाग लिया था.

करिश्मा तन्ना कर चुकी है इन सब में काम
Karishma Tanna एक टेलीविजन अभिनेत्री है, जो कई सीरियल कर चुकी है और कई रियालटी शो में भी भाग ले चुकी है. जैसे बिग बॉस, जऱा नच के दिखा, नच बलिए, झलक दिखला जा. उन्होनें अपने कैरियर की शुरुवात 2001 में की. फिर बॉलीवुड में तन्ना ने अपनी शुरुवात 2005 में फिल्म दोस्ती फ्रे़डस फॉरएवर से की. इसके बाद ग्रैड़ मस्ती और संजू जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी है. एक वक्त ऐसा भी था जब करिश्मा का नाम उपेन पटेल के साथ जुड़ा. जिनसे उनकी मुलाकात बिग बॉस 8 में हुई थी, पर अभी करिशमा बस अपने कैरियर पर ध्यान दे रही है.
ये भी पढ़े, Big Boss सीजन 14 पहले के मुकाबले और भी होगा रोमांचक, नजर आ सकते हैं ये कंटेस्टेंट