टीवी एक्टर Karan Patel ने बॉलीवुड जगत मे चल रहे नेपोटिज्म को लेकर बिना नाम लिए हुए ही इशारों-इशारों में कंगना रनौत पर तंजा कसा है. उन्होंने कहा है कि सुशांत से जिन लोगों का ना कोई ताल्लुक था और ना ही कोई नाता है वह लोग भी आकर नेपोटिज्म के बारे में बोल रहे हैं. करण ने कहा कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए इस हद तक पहुँच रहें हैं. उनको इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि इस बात से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर क्या असर पड़ेगा?
करण पटेल ने कंगना रनौत को फटकार लगाते हुए कहा
सुशांत आत्महत्या मामले के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा शुरू हुआ है. इन सब बातों को देखकर ये है मोहब्बतें के टीवी एक्टर karan Patel बहुत परेशान है. उन्होंने हाल ही में एक टीवी चैनल के संपर्क में आए बातचीत के दौरान कंगना रनौत का नाम ना लेकर पर उन पर अपना गुस्सा दिखाते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का फायदा उठाकर हर कोई नेपोटिज्म गा रहा है. उन्होंने कहा कि वो एक्ट्रेस जिन्होंने नेपोटिज्म की शुरुआत की खुद इतनी बड़ी प्रोडक्शन हाउस की मालकिन होकर भी उन्होंने सुशांत को कोई फ़िल्म नहीं दी क्यों? साथ में यह भी कहा की नेपोटिज्म कोई आज से शुरू नहीं हुआ है. बहुत पहले से यह चलता चला आ रहा है. करण ने यह भी बताया की बॉलीवुड में आगे आने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे ही कोई किसी पर दया कर काम नहीं देता.
ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक
क्या कंगना रनौत का प्रोडक्शन हाउस नहीं देता आउटसाइडर्स को काम?
Karan Patel ‘शूटआउट ऐड वडाला’ और ‘सिटी ऑफ गोल्ड’ फिल्म में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस को लेकर कहा कि उनका प्रोडक्शन हाउस उनका परिवार चलाता है. वह खुद क्यों नहीं किसी बाहरी आदमी को काम देती है? साथ ही कहा कि मुझे पूरा भरोसा है, वह जब किसी को काम देती होंगी, तो पहले ज़रूर पूछती होंगी कि डायरेक्टर कौन है, निर्देशक कौन है. करण ने कहा कि कुछ लोग जो बड़े स्टार्स के घर जन्म लेते हैं और उनको अपने पेरेंट्स की वजह से बॉलीवुड में आसानी से जगह मिल जाती है तो वह उनकी किस्मत है लेकिन अगर आपके पास टैलेंट है, तो कोई भी आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता हो सकता है, किसी को अगर 5 साल पहले सफलता मिल गई तो आपको 10 साल में मिले उसके लिए हमें पेशेंस रखना होता है. आज भी बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार है जो बड़े डायरेक्टर व निर्देशक के घर से ताल्लुक रखते है फिर भी आज उतनी कामयाबी हासिल नहीं कर पाए है.