- मुंबई ब्यूरो
ऋषभ शेट्टी इंडस्ट्री के सबसे डेडीकेटेड एक्टर्स में से एक हैं, और उन्होंने “Kantara” में अपनी एक्टिंग स्किल को सभी के सामने पेश किया है. फिल्म एक बहुत बड़ी हिट बनकर सामने आई और ऋषभ शेट्टी को इसके लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. बता दें कि एक्टर ने दुनिया को अपनी फिल्म के जरिए भारत के हार्टलैंड की एक कमाल की कहानी दिखाई. फिल्म में उनका समर्पण साफ देखने मिला था, और अब वह अपनी अगली फिल्म “कंतारा चैप्टर 1” में इस लेवल को और भी ऊपर उठाने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए वह कालारीपायट्टू सीख रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/C-9Y_D7vtiG/?igsh=dTBtY2JmM3liaTlp
“kantara” में ऋषभ ने कंबाला रेस के बल रेस सीक्वेंस को खुद से ही परफॉर्म किया था. ऐसे में अब, वह कालारीपायट्टू सीख रहे हैं, जो असल में उनके द्वारा अपने दर्शकों के लिए कुछ नया लाने के लिए उनके समर्पण और जुनून को दिखाता है. बता दें कि दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे साइंटिफिक मार्शल आर्ट में से एक मानी जाने वाली कालारीपायट्टू की उत्पत्ति केरल में हुई थी.
Mardaani फ्रेंचाइजी की 10वीं वर्षगांठ पर यशराज फिल्म्स ने दिखाई अगली कड़ी की झलक
ऋषभ शेट्टी ‘कंतारा चैप्टर 1’ के साथ कुछ खास बना रहे हैं, जो एक अनोखे अनुभव का वादा करती है. इसके अलावा वह बॉलीवुड डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के साथ भी योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं.