– फिल्मेनिया टीम
साल 2020 ने अभी अपना आधा सफर ही तय किया है लेकिन इस आधे सफर ने पूरे देश सहित भारतीय फिल्म जगत को भी दर्द पर दर्द दिए जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में कई दिग्गज कलाकार इस दुनिया को छोड़ गए. अब कन्नड़ अभिनेता चिरंजीवी सरजा का निधन हो गया. वो मात्र 39 वर्ष के थे. उनके निधन पर साउथ सहित पूरा फिल्मी जगत शोक में डूबा हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चिरंजीवी सरजा को दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी और उन्हें बेंगलुरु के जयनगर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सकता और उन्होंने रविवार को शाम अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
उनके निधन की खबर आते ही फैन्स और उनके साथी कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई. कोई भी इस खबर पर यकीन करने को तैयार नहीं था कि इस अभिनेता ने मात्र 39 वर्ष की आयु में ही इस दुनिया को छोड़ दिया. अभिनेता सरजा शादीशुदा थे, उनकी पत्नी का नाम मेघना राज था. इनकी 2 साल पहले 2018 में शादी हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस अभिनेता की पत्नी मेघना मां बनने वाली हैं.वो कन्नड़ फिल्म के दिग्गज एक्टर शक्ति प्रसाद के पोते तथा एक्शन अर्जुन सरजा के भतीजे थे.
अभिनेता चिरंजीवी सरजा के असामयिक निधन पर कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर दुःख के व्यक्त करने के साथ श्रद्धांजलि दी है। अभिनेत्री प्रियमनी, अभिनेता विलास नायक, फिल्म विश्लेषक रमेश बाला, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले सहित कई लोगों ने ट्वीट के जरिये अभी भावनाएं व्यक्त की.
अभिनेता अलु शिरिष ने अपने ट्विटर पर लिखा कि कन्नड़ अभिनेता चिरंजीवी सरजा के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. वह सिर्फ 39 साल का था. सरजा फैमिली के साथ मेरी संवेदनाएं. चिरू भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने ट्वीट किया कि चिरंजीवी सारजा के निधन की खबर से दुखी हूं. एक यंग टेलेंट का अंत जल्दी हो गया. एक्टर को विनम्र श्रद्धांजलि.
VISIT OUR YOUTUBE CHANNEL FOR MORE ENTERTAINMENT AND BOLLYWOOD NEWS https://bit.ly/2UmtfAd