
बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से लगातार बॉलीवुड की अभिनेत्री Kangana रनौत ने उनके लिए सीबीआई जांच की मांग की थी. साथ ही वह दिवगंत सुशांत के लिए कई बार बोलते दिखी और उनके परिवार वालों का हमेशा साथ देती हुई भी नजर आई. लेकिन उनका यही बेखौफ अंदाज उन्हें कई बार कई लोगों के निशाने और आरोपों से घेर चुका है. इसी कड़ी में अब वकील विकास सिंह के द्वारा कंगना रनौत पर एक बयान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उन पर लगी यह आरोप पर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ अपना जवाब दिया है.

कंगना ने दिया अपना बयान
बताया जा रहा है की दिवगंत सुशांत और उनके परिवार वालों के वकील विकास सिंह ने Kangana रनौत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि “कंगना खुद के एजेंडे को आगे ले जाने के लिए यह सब कर रही है. वह उन लोगों पर हमला कर रही है, जिनसे उन्हें इंडस्ट्री में निजी तौर पर परेशानी है. वह सिर्फ अपने मतलब के लिए यह सब कर रही है, सुशांत के परिवार की एफआईआर का उनके दावो से कोई लेना देना नहीं है”. इसी पर Kangana रनौत के टीम ने अपने ट्विटर के जरिए ट्वीट करते हुए अपनी सफाई में लिखा कि “मूवी माफिया बिकाऊ मीडिया फिर से वही कर रही है, सुशांत के वकील/परिवार ने कभी भी मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा, लेकिन अफवाहें फैलाई जा रही हैं. यहां परिवार के वकील ने अपने हर इंटरव्यू में लगभग कहा, वालचेर मीडिया से सावधान रहें. एसएसआर के परिवार और उनके वकील ने हमेशा मेरे संघर्ष का समर्थन किया है”.
कंगना ने नेपोटिज्म पर साधा निशाना
Kangana रनौत ही एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने हमेशा से ही बॉलीवुड के नेपोटिज्म , दलबंदी, स्टार किड्स पर खुलकार बात करती हुई नजर आई है. उन्होंने महेश भट्ट, करण जौहर, सलमान खान, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट, जैसे स्टार पर सीधा निशाना भी साधा है. साथ ही मशहूर हस्तियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कई छोटे बड़े बात को सामने रखा है. बता दे की कंगना रनौत अपने सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती है और अपनी बात को खुलकर रखती है.
ये भी पढ़े, कंगना रनौत ने वीडियो साझा कर ट्विटर पर जुड़ने की वजह बताई