अभिनेत्री kangana रनौत आजकल खूब सुर्खियों में है. उन्होंने सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म का मुद्दा शुरू कर कई स्टार्स पर अपना निशाना साधा था. जिसकी वजह से उनको खूब खरी-खोटी सुनने को भी मिली थी. तो अब वहीं हाल ही में कंगना रनौत ने खुलासा किया है जिसमें बताया कि उनको कई राजनीतिक पार्टी से टिकट मिले हैं. लेकिन उन्हें अपने काम से प्यार है.
कंगना की टीम ने ट्वीट कर बताई यह बात
kangana रनौत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के काम से काफी प्रभावित है. अक्सर वह सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ भी करती रहती हैं. तो वही इस बात पर लोगों ने कंगना पर अपना तंज कसते हुए कहा कि राजनीति में आना चाहती है इसलिए ऐसा कर रही हैं. उनकी इस बात पर कंगना की टीम ने जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा कि जो लोग ऐसा समझते हैं की मैं राजनीति में आना चाहती हूं इसलिए मोदी जी की तारीफ करती हूं. तो आपकी यह गलतफहमी दूर कर देती हूं. मेरे दादा 15 साल कांग्रेस में विधायक रहे. मेरे परिवार के सभी सदस्य राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए हैं. मुझे भी फिल्म करने के बाद कई राजनीतिक पार्टियों से टिकट का ऑफर आया है. और इतना ही नहीं फिल्म मणिकर्णिका करने के बाद मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए भी ऑफर आया था. लेकिन मुझे अपने काम से प्यार है. और मैं राजनीति में नहीं जाना चाहती.
कंगना ने की सुशांत के न्याय की मांग
कंगना शुरू से ही सुशांत की मौत के बाद उनके न्याय के लिए पूरा सपोर्ट करती आई है. उन्होंने कई बड़े राजनीतिक नेताओं से लेकर डायरेक्टर पर भी अपना निशाना साधा है. अभी हाल ही में कंगना ने संजय राऊत पर सुशांत केस में जल्दबाजी करने का आरोप लगाकर बताया था कि उन्होंने लगभग इस केस में कार्रवाई पूरी कर दी है.
मुस्कान अब्बासी