एक्ट्रेस कंगना रनौत आजकल खूब चर्चा का विषय बनी हुई हैं. संजय राउत और कंगना के बीच शुरू हुई जुबानी बहस के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी उनको घेरे में ले लिया है. हाल ही में हुए संसद सत्र में जया बच्चन ने भी उन पर अपना निशाना साधा था. मगर Kangana चुप बैठने वालो में से नहीं है अब फिर उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि सर कटा सकती हूं मगर सर झुका नहीं सकती. साथ ही वह अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं कर सकती.
कंगना ने किया ट्वीट
Kangana रनौत ने हाल ही में ट्वीट कर कहा कि मैं क्षत्राणी हूं सर कटा सकती हूं लेकिन सर झुका नहीं सकती. राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा अपनी उठाती आवाज रहूंगी… मान सम्मान स्वाभिमान के साथ जीती आई हूं और आगे भी जीती रहूंगी. मैं अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं करूंगी. कंगना का यह ट्वीट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वही यूजर्स इस पर लगातार अपने रिएक्शन और प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें मुंबई से रवाना होने के बाद कंगना मनाली पहुंची थी और उन्होंने मुंबई की हाईकोर्ट में याचिका दायर कर तोड़े गए उनके ऑफिस की भरपाई के लिए बीएमसी से दो करोड़ रुपए की मांग की है.
जया बच्चन ने साधा था कंगना पर निशाना
जया बच्चन ने कहा था कि जहां से नाम कमाया उसी को बदनाम कर रहे हैं. जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. उर्मिला भी उनके समर्थन में आई थी जिस पर Kangana ने उनको भी अपना निशाना बनाते हुए उनको सॉफ्ट पॉर्न स्टार बताया. हालांकि अब कंगना के जवाबों से कुछ एक्टर एक्ट्रेस भी उनके अगेंस्ट आ गयें है तो कुछ उनके साथ खड़े होकर सपोर्ट कर रहें हैं.
ये भी पढ़ें -NCB ने की श्रुति मोदी से पूछताछ, खुल सकते हैं कई राज