क्वीन कंगना रनौत ने सुशांत केस में नेपोटिज्म के मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कई डायरेक्टर्स और स्टार्स पर निशाना साधा था. तो वहीं अब फिर नेपोटिज्म की लड़ाई में कंगना की टीम ने Kareena कपूर को घेरे में लेते हुए कई ट्वीट किये हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि अमीरी और फेम की वजह से नाकारों को सफलता मिलते ही खुद को बॉलीवुड समझ लेते हैं.
करीना कपूर ने नेपोटिज्म की लड़ाई में रखी अपनी बात
कुछ दिन पहले बॉलीवुड में छिड़ी नेपोटिज्म की लड़ाई में Kareena कपूर ने कहा था कि वह केवल नेपोटिज्म की वजह से ही फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल तक नहीं रुक सकती थी. इस बात पर कंगना की टीम ने ट्वीट कर लिखा कि- ‘हां करीना जी’ आप अमीर और फेमस ऑडियंस की वजह से ही बनी है. पर कुछ नकारा सफलता मिलते ही खुद को बॉलीवुड में समझ लेते हैं. कंगना की टीम ने कई ट्वीट करते हुए कहां की आखिर क्यों प्रोडक्शन हाउसेज में सुशांत को काम नहीं दिया गया? क्यों सुशांत को रेपिस्ट और कंगना को डायन बोला गया? आखिर क्यों बॉलीवुड में कंगना और सुशांत को अकेला छोड़ा गया?
नेपो किड्स को कंगना की टीम ने दी वार्निंग
यहां तक कि कंगना की टीम ने यहां तक कहा कि सभी नेपो किड्स के लिए वार्निंग है. मुद्दे से भटके नहीं बात इतनी है कि आप लोग हमें कैसे ट्रीट करते हैं. आप लोगों की वजह से ही सुशांत की मौत हुई है. वो कितना रोया उसके काम की तारीफ कभी किसी ने नहीं की. सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म की बहस कंगना ने ही शुरू की थी. उन्होंने करण जौहर और महेश भट्ट से लेकर कई फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को अपना निशाना बनाया था. इस बीच आकर कई स्टार्स ने भी कंगना को को उल्टा सीधा कहा था और बता दें कि मुंबई पुलिस कंगना को अब तक दो बार बयान के लिए बुला चुकी है. लेकिन अभी तक कंगना का कोई जवाब नहीं मिला.