
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. उन्होंने ही नेपोटिज्म की बहस शुरू कर स्टार्स से लेकर पॉलिटिशियन तक सभी को घेरे में लिया था. हाल ही में Kangana महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देकर 9 सितम्बर को मुंबई आई थी. वहीं आज 5 दिन के बाद मनाली के लिए रवाना हुई. और जाते- जाते फिर एक बार मुंबई की तुलना POK से कर गई.

कंगना ने ट्वीट कर कहीं यह बात
अभिनेत्री Kangana रनौत मुंबई में 5 दिन रहने के बाद आज अपनी बहन रंगोली के साथ मनाली रवाना हो गई. वहीं उन्होंने जाते जाते एक बार फिर मुंबई की तुलना पीओके के अधिकृत कर डाली. कंगना ने ट्वीट में कहा कि भारी दिल के साथ मुंबई से जा रहीं हूं जिस तरह मेरे ऑफिस को तोड़ने के बाद अब मेरे घऱ को तोड़ने के लिए हमले और गालियां पड़ी यह वाकई में पीओके बराबर ही था. उन्होंने कहा कि “जब रक्षक ही भक्षक” हो रहे हैं. घड़ियाल बन लोकतंत्र का चरित्रहरण कर रहे हैं एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखा रहे हैं. मुझे कमजोर समझ रहे हैं तो यह उनकी भूल है. रविवार को कंगना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी जिसमें उन्होंने बीएमसी द्वारा किया गया बर्ताव पर एक्शन लेने की बात कही थी.
कंगना ने संजय राउत को दी थी चुनौती
Kangana ने मुंबई आने के लिए संजय राउत को चुनौती दी थी. बता दें कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी. जिस पर संजय राउत और महाराष्ट्र सरकार ने उनको मुंबई ना आने के लिए कहा था. इस बात पर कंगना ने उनको चुनौती देते हुए कहा था कि 9 सितंबर को मुंबई आऊंगी जिसके बाप में दम है रोक सके तो रोक लो .वहीं कंगना के पहुंचते ही बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस को तोड़ दिया गया.