बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने Aditya Chopra को लेकर खुलासा करते हुए बताया की ‘सुल्तान फिल्म’ को करने से मना करने के बाद आदित्य चोपड़ा ने मुझे धमकी दी थी. फोन कर कहा था अब तेरा कैरियर खत्म.
कंगना ने आदित्य को लेकर कहीं यह बात
हाल ही में कंगना ने करण जोहर और आदित्य चोपड़ा को घेरे में लिया था. वहीं कंगना ने Aditya Chopra के बारे में बताते हुए कहा कि ‘सुल्तान ’ सबसे पहले मुझे ऑफर की गई थी. उसी समय मैंने अपनी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दी थी. लेकिन मुझे सलमान खान के साथ काम नहीं करना था. तब मैंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया. उस वक्त आदित्य चोपड़ा वहां से चले गए. जब ऐसी खबरें आई कि कंगना ने ‘सुल्तान’ में काम करने से इनकार कर दिया. तब आदित्य चोपड़ा ने मुझे फोन किया और धमकी देते हुए कहा कि ‘तेरी इतनी हिम्मत’, ‘तू मेरी फिल्म को मना करेगी’. ‘अब तेरा कैरियर खत्म’ देखता हूं, ‘तुझे कैसे काम मिलता’ है.
सुशांत को लेकर करण और आदित्य का है कुछ ऐसा बर्ताव
कंगना ने सुशांत को लेकर बताया था कि करण जौहर ने तो उनको फ्लॉप हीरो ही बोल दिया था. वहीं Aditya Chopra उनको पसंद ही नहीं करते थे. ना ही फिल्मों में काम देना चाहते थे. कंगना ने कहा की दोनों डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बहुत भेदभाव करते हैं. करण जौहर ने सुशांत को ड्राइव फिल्म दी थी. जिसके फ्लॉप होने पर करण सुशांत को भी फ्लॉप बता दिया. इतना ही नहीं मूवी को थिएटर में भी रिलीज नहीं किया गया था.
बता दें की कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के न्याय के लिए नेपोटिज्म की शुरुआत कर पहल की. जिसमें कई स्टार्स उनको भला बुरा भी कह रहे हैं. वहीं कुछ उनके हौसले की तारीफ भी कर रहें हैं.