Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

Kangana रनौत को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, ट्वीट कर अमित शाह को किया धन्यवाद

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही कंगना रनौत अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती है. साथ ही अपनी बात भी बेबाक तरीके से रखती है. जिस पर कई लोग अपनी नाराजगी भी जताते हैं. बीते दिन ही Kangana रनौत ने मुंबई का पीओके से तुलना कर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि मुंबई में मुझे डर का अनुभव होता है. जिस पर संजय राउत ने ट्वीट कर उन्हें अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया था. इन सब को देखते हुए एक बड़ी खबर आयी है कि कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

कंगना ने किया ट्वीट

कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है. सुरक्षा मिलते ही Kangana ने ट्वीट के जरिए अमित शाह को टैग करते हुए उन्हें धन्यवाद भी कहा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं. वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद.

संजय राउत और कंगना के बीच हुई थी तीखी बहस

कंगना रनौत के द्वारा मुंबई का पीओके से तुलना करने वाले ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी नाराजगी भी जताई थी. लेकिन संजय राउत ने कंगना रनौत के खिलाफ अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया था. साथ ही उन्हें मुंबई ना आने की बात कही थी. जिस पर Kanganaने ट्वीट करते हुए लिखा भी था कि मैं 9 को मुंबई आ रही हूं जिसके बाप में हिम्मत है मुझे रोक ले. सुशांत के निधन के बाद ही कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच सोशल मीडिया के जरिए आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. जिसमें संजय राउत खास तौर पर शामिल है.

ये भी पढ़े वकील Satish मनशिंदे ने कहा- रिया हैं गिरफ्तारी के लिए तैयार

रुमा सिंह