कंगना रनौत वैसे तो इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर आई है कि कंगना रनौत की New film Tejas का पोस्टर रिलीज हुआ है. जिसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सभी को दी है. अभिनेत्री ने शुक्रवार को फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. जिसमें देखा जा रहा है कि कंगना पायलट के वर्दी में भारत के स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान के साथ नजर आ रही है. इस फिल्म का नाम तेजस है जो भारतीय वायु सेना के निडर और बहादुर पायलटों की कहानी पर आधारित है.
कंगना ने ट्वीट कर दी फिल्म की जानकारी
कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए फिल्म की जानकारी दी. उन्होंने लिखा है कि इसकी शूटिंग दिसंबर में शुरू होने वाली है इस कहानी का हिस्सा बनकर मैं खुद को गर्व महसूस कर रही हूं. जो हमारे बहादुर एयरफोर्स पायलटों की यात्रा दिखाती है!New film Tejas के पोस्टर में देखा जा रहा है कि कंगना काफी बहादुर और साहसी नजर आ रही है. इससे पहले भी कंगना ने फरवरी महीने में फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए बताया था कि मैं भारतीय एयरपोर्ट पायलट की किरदार निभाने जा रही हूं इस पोस्टर को देखते ही फैंस की उत्सुकता फिल्म के प्रति बढ़ गई थी.
पहले ही शुरू होने वाली थी फिल्म की शूटिंग
फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू होने वाली थी. लेकिन कोरोना व लॉकडाउन के कारण इसको बीच में स्थगित करना पड़ा. वहीं फिर से अब दिसंबर में शूटिंग शुरू होने जा रही हैं. कंगना का फिल्म को लेकर कहना है कि इस फिल्म से देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. इसके अलावा कंगना अपने अगली फिल्म थलाइवी के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही है. जो तमिलनाडु की पूर्व सीएम दिवगंत जयललिता की बायोपिक पर आधारित है.