Tue. Apr 23rd, 2024

It’s All About Cinema

कंगना रनौत की मां Aasha रनौत ने छोड़ा कांग्रेस का दामन,बीजेपी में हुई शामिल

1 min read

कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी अब काफी हद तक बढ़ चुकी है. पिछले दिन मुंबई दफ्तर को बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ करने के बाद यह मामला एक नया तूल पकड़ लिया है. इस विवाद को लेकर लोगों का विचार भी दो भागों में बट चुका है. कंगना और शिवसेना के बीच जुबानी जंग छिड़ने के बाद गृह मंत्रालय द्वारा कंगना को वाई सुरक्षा प्रदान की गई है. वही अब बड़ी खबर आई है कि कंगना रनौत की मां Aasha रनौत कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई है.

Aasha filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

आशा रनौत ने रखी अपनी बात

बीजेपी में शामिल होने के बाद Aasha रनौत ने महाराष्ट्र सरकार को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी कंगना रनौत के साथ जो कुछ भी हुआ उसके बाद मुझे बीजेपी में आना ही पड़ा. हमारा परिवार लंबे समय से कांग्रेस में ही था, कंगना के दादा स्वर्गीय सरजू राम मंडी के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. लेकिन कंगना की मदद कर बीजेपी ने हमारा दिल जीत लिया है. इसलिए अब से हम पूरी तरह से भाजपा के हो गए हैं.

पीएम मोदी और अमित शाह को किया धन्यवाद

Aasha रानौत ने भाजपा में शामिल होने के बाद पीएम मोदी और अमित शाह को शुक्रिया अदा कहा है. उन्होंने कहा कि जिससे मेरी बेटी कंगना की सुरक्षा के लिए उन्होंने वाई सुरक्षा प्रदान की है. वह बहुत प्रशंसनीय बात है. उन्होंने हिमाचल की बेटी का मान रखा है. महाराष्ट्र सरकार पर बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जो कुछ भी किया है वह काफी निंदनीय है. मैं उसका कड़े शब्दों में विरोध करती हूं. मुझे काफी खुशी है कि मेरी बेटी के साथ पूरा देश है. मुझे मेरी बेटी पर गर्व है वह हमेशा सच्चाई के साथ रही है और हमेशा रहेगी. वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कंगना रनौत से मुलाकात के बाद कहा कि जब तक वह फिल्मों में काम कर रही हैं, उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन अगर वह भाजपा या आरपीआई में शामिल होती हैं, तो हम उनका स्वागत करेंगे.

ये भी पढ़ें -Rhea चक्रवर्ती की नहीं होगी जमानत, मुंबई कोर्ट से आया फैसला

रुमा सिंह