बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 1 महीने से ऊपर बीत चुका है. अब तक उनके प्रशंसक उन्हें भुला नहीं पाए है. सुशांत के आत्महत्या करने के पीछे के कारण को जानने के लिए मुंबई पुलिस लगातार अपनी कोशिश कर रही है. अब तक पुलिस ने आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, सुशांत के परिवार, उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती समेत 30 से अधिक लोगों का बयान ले चुकी है. अब इसी कड़ी में मुंबई पुलिस Kangana रनौत से भी पूछताछ और उनका बयान दर्ज करने वाली है.
कंगना रनौत का भी किया जाएगा बयान दर्ज
सुशांत सुसाइड में मुंबई पुलिस ने पूछताछ के साथ-साथ कई लोगों का बयान भी दर्ज किया है. अब खबर के अनुसार मुंबई पुलिस बॉलीवुड की अभिनेत्री Kangana रनौत का भी बयान दर्ज करने वाली है. बताया जाता है की बांद्रा की पुलिस पहले भी कंगना के घर 3 जुलाई को समन की एक कॉपी लेकर गई थी. लेकिन सूत्र के मुताबिक उस दिन कंगना की एक महिला कर्मचारी जिसका नाम अमृता दत्त बताया जा रहा है उसने पुलिस को बताया कि कंगना फिलहाल मुंबई में मौजूद नहीं है. इसके बाद पुलिस ने कुछ कागज अमृता को देते हुए कहा कि “कंगना को वह बता दें और उन्हें दी गई तारीख पर पुलिस स्टेशन आने को कहें”. लेकिन अमृता ने कागज लेने से माना कर दिया फिर जब पुलिसकर्मियों ने उनसे कंगना का ई-मेल एड्रेस और कांटेक्ट डिटेल्स मांगी तब भी उन्होंने मना कर दिया. साथ में 4 जुलाई को पुलिस ने अमृता दत्त को पुलिस स्टेशन आने को भी कहा था पर वह वहां भी नहीं गई.
ये भी पढ़े, ये भी पढ़े, Rhea chakraborty ने सुशांत को याद करते हुए बदला अपना व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर
पुलिस द्वारा दिया गया समन नहीं मिला कंगना को
सूत्रों के मुताबिक बांद्रा पुलिस ने कंगना को जो समन दिया था उसे लेकर Kangana रनौत के ट्विटर टीम ने कंगना की बहन रंगोली चंदेल के वाट्सएप चैट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि “कंगना को अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर समन नहीं मिला है. हालांकि रंगोली को पिछले दो हफ्तों से अनाधिकारिक कॉल्स आ रहे हैं. कंगना अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं लेकिन हमें मुंबई पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है. ये उन मैसेजेस का स्क्रीनशॉट है जो रंगोली ने मुंबई पुलिस को भेजे थे”. इसके बाद कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपने एक मैसेज में पुलिस अफसर को कंगना से लिखित में सवाल पूछ लेने के लिए कहा. उन्होंने अपने मैसेज में लिखा की “सर हमें आज ही बात की है. आप अपने सवाल कंगना रनौत के लिए भेज दें ताकि कंगना अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवा सके. मिस्टर इश्करण भंडारी हमारे वकील है और ये उनका नंबर है. अगर किसी बात की जरूरत हो तो आप हमारी लीगल टीम से पूछ सकते हैं. वो हमारी तरफ से जो भी आपको जानना है, उसमें आपकी मदद करेंगे. हम सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय चाहते हैं. इसके लिए हम आपका हर तरीके से साथ देंगे. अगर आपकी तरफ से सवाल मिल जाएं तो कंगना अपनी स्टेटमेंट देने के लिए तैयार हैं. शुक्रिया”.
फिलहाल अभिनेत्री Kangna रनौत मुंबई में नहीं हैं. वह अपने घर अपने परिवार के साथ मनाली में रह रही है. अभिनेत्री कंगना रनौत ही सबसे ज्यादा दिवगंत सुशांत के बारे में बात करते हुए दिखी. उन्होंने सुशांत के मृत्यु का कारण नेपोटिज्म को मानते हुए कई लोगों पर निशाना भी साधा.
Divyani Paul