सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही कंगना रनौत मुखर होकर अपनी आवाज उठा रही है. आए दिन कंगना Ranaut से जुड़े खबर आते रहते हैं. वहीं अब कंगना के टीम ने एक बड़ा खुलासा किया है. यह खुलासा कंगना से जुड़ी हुई है. कंगना के टीम ने शुक्रवार देर रात पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. हुआ कुछ यूं कि कंगना का आरोप है कि शुक्रवार देर रात उनके घर के बाहर गोली चली है. लॉकडाउन के कारण कंगना मनाली में है. फायरिंग के बाद पुलिस कंगना के घर पहुंच गई. हालांकि प्राथमिक जांच में किसी भी तरह की कोई सबूत की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पुलिस की टीम ने कंगना के घर पर सुरक्षा लगा दी है.
घर के बाहर देर रात चली गोली
कंगना Ranaut ने एक मीडिया संस्थान से इस बारे में बात करते हुए बताया कि मैं अपने बेडरूम में थी. करीब 11:30 बजे मुझे पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी. मुझे लगा कि कोई पटाखा जलाया है. मगर दूसरी बार जब मुझे आवाज सुनाई दी तो मैं सचेत हो गई क्योंकि मुझे लगा कि यह गोली चलने की आवाज थी. इस वक्त मनाली में कोई टूरिस्ट भी नहीं है तो कोई पटाखा जला भी नहीं सकता. इसकी जानकारी मैंने अपने सिक्योरिटी को दी उसने कहा कि कोई बच्चा पटाखा जला रहा होगा. शायद उसने कभी ऐसी आवाज सुनी ना हो. क्योंकि उस वक्त घर के बाहर कोई भी नहीं था. हम परिवार के बस 5 लोग ही थे इसलिए मैंने यह शिकायत पुलिस को दर्ज कराई.
ये भी पढ़े, सुशांत Case की जांच करने निकली बिहार पुलिस से दुर्व्यवहार का आरोप, संजय निरुपम का दावा
केआरके ने भी किया था ट्वीट कर दावा
फिल्म क्रिटिक केआरके ने भी ट्विटर के माध्यम से दावा किया था कि कंगना Ranaut के घर के बाहर देर रात गोली की आवाज सुनाई दी. वही कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सब करके मुझे डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन मैं डरूंगी नहीं. मैं तब भी अपनी आवाज को मुखर कर रखूंगी. सुशांत को भी ऐसे ही डराया धमकाया गया होगा लेकिन मैं डरने वाली में से नहीं हूं. मैं तब भी सवाल करती रहूंगी. कंगना ने आरोप लगाते हुए कहा कि शायद यह पॉलिटिकल कमेंट के कारण मेरे साथ ऐसा हो रहा है. वहीं दावा करते हुए कहा कि शायद यह किसी विदेशी हथियार से गोली चलाई गई होगी. कंगना के पिता अमरदीप सिंह ने भी कहा कि मेरी बेटी के रगो में राजपूतों का खून है वह ऐसे धमकियों से डरने वाली नहीं. वहीं एसपी गौरव ने भी कंगना के घर के बाहर देर रात गोली चलने की पुष्टि की है.