Thu. Apr 25th, 2024

It’s All About Cinema

Kangana पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक बातें करने का लगा आरोप, मुंबई में हुआ एफआईआर दर्ज

1 min read

Kangana रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच अनबन दिन-ब-दिन गहरी होती चली जा रही है. यह अनबन शुरू तो हुई थी सोशल मीडिया के जरिए लेकिन अब यह बात काफी हद तक आगे बढ़ चुकी है. कंगना और उद्धव सरकार के बीच हुए जुबानी जंग अब कंगना के लिए महंगा पड़ चुका है. वह ऐसा इसलिए क्योंकि कंगना के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. यह एफआईआर उद्धव ठाकरे को लेकर अपमानजनक बातें कहने के लिए हुई है.

 Kangana filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

कंगना के खिलाफ हुआ शिकायत दर्ज

दरअसल बीएमसी द्वारा kangana के मुंबई ऑफिस को तोड़फोड़ करने के बाद कंगना ने अपने ट्विटर पर कुछ वीडियो शेयर किया था. जिसमें कंगना महाराष्ट्र सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी. और उद्धव ठाकरे के लिए तू शब्द का प्रयोग किया था. कंगना पर राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ तू और अपमानजनक टिप्पणी के कारण यह एफआईआर दर्ज किया गया है. कंगना द्वारा ट्विटर पर डाले गए वीडियो को हवाला देते हुए यह केस दर्ज किया गया है. मुंबई के विक्रोली थाने में यह केस दर्ज कराई गई है. शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गया है कि एक चुने हुए सीएम के लिए इस तरह की बातें करना अपमानजनक है.

संजय राउत ने कंगना को लेकर रखी अपनी बात

बीएमसी द्वारा कंगना के मुंबई ऑफिस पर कार्यवाई करने को लेकर संजय राउत ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने साफतौर पर कह दिया हैं कि इससे शिवसेना का कोई भी लेना नहीं है. यह बीएमसी की तरफ से हो रही कार्यवाई है. बता दें Kangana रनौत और संजय राउत के बीच काफी समय से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है. वैसे तो कंगना सुशांत के निधन के बाद से ही महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बोलती हुई नजर आई है. वहीं अब कंगना का उद्धव ठाकरे के खिलाफ तू शब्द प्रयोग करना काफी भारी पड़ गया है.

ये भी पढ़े, Ankita लोखंडे ने नोट शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती पर साधा निशाना,कहा-मुझे सौतन बताया गया

रुमा सिंह