शिवसेना नेता Sanjay राउत के द्वारा कंगना रनौत को हरामखोर बोले जाने के बाद राउत की सभी जगह आलोचना हो रही है. इन आलोचनाओं से बचने के लिए उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि हमारी भाषा में हरामखोर का मतलब बेईमान होता है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार कंगना को सुरक्षा देकर महाराष्ट्र की छवि को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं. साथ ही महाराष्ट्र पुलिस की सराहना किया और कहा कि इसी पुलिस ने बॉलीवुड से अंडरवर्ल्ड का सफाया किया हैं.
संजय राउत का आया बयान सामने
Sanjay राउत ने अपने दिए बयान में कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकला गया है. मैं उन्हें नॉटी बोलना चाह रहा था. मैंने उनके अधिकतर बयानों को देखा और पढ़ा हैं. वो एक नॉटी गर्ल हैं. मैं अपनी भाषा में उन्हें बेईमान कहना चाह रहा था और ऐसा कहने के लिए यहां अधिकतर उस शब्द (हरामखोर) का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में केंद्र सरकार के द्वारा कंगना रनौत को दी गई Y सिक्योरिटी की सुरक्षा पर कहा की ये एक तरह से मुंबई पुलिस को बदनाम कर रही हैं. यदि कोई अभद्र टिप्पणी करता है और उसे केंद्र सरकार सुरक्षा देती है तो उसे महाराष्ट्र की जनता देख लेगी.
कंगना के ट्वीट का दिया जवाब
बीते दिन ही कंगना ने ट्वीट करके कहा था कि “मैं देख रही हूं कई लोग मुझे मुंबई न आने की धमकी दे रहे हैं. इसलिए मैंने तय किया हैं की 9 सितम्बर को मुंबई आउंगी. मैं मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचकर टाइम पोस्ट करूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.” इस ट्वीट का जवाब उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि जिस शहर में वो रहती हैं, कमाती हैं, उसी शहर और पुलिस के बारे कुछ भी बोल रही हैं. तो यह शहर उसे देखेगा. मेरा उससे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं हैं.
ये भी पढ़े कंगना के मुंबई ऑफिस पर BMC का छापा, ट्वीट कर कहा-मेरे सपने के टूटने का वक्त आ गया