सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में शुरू हुई नेपोटिज्म की बहस को लेकर कंगना ने सभी स्टार्स को अपने निशाने पर लिया था. वहीं अब इन दिनों वह सबके निशाने पर हैं. हाल ही में जया बच्चन ने कंगना को घेरे में लिया था जिसमें उर्मिला मातोंडकर ने उनका समर्थन किया. वहीं कंगना जवाब देने में पीछे नहीं हट रही है. उन्होंने Urmila पर हमला बोलकर कहा कि उन्हें खुद एक्टिंग नहीं आती वह एक सॉफ्ट पोर्न स्टार हैं.
कंगना ने दिया जवाब
अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बातचीत में Urmila की बात का जवाब देते हुए उन पर अपना निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उर्मिला ने उनके संघर्षों का मजाक उड़ाया है कहा कि मैंने उर्मिला का अपमानजनक इंटरव्यू देखा. जिसमें वह पूरा टाइम मेरे बारे में बात कर रही है उन्हें खुद एक्टिंग नहीं आती. वह तो खुद एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं. साथ ही कहा कि मुझे पता है मेरी इस बात से काफी हल्ला हो सकता है. सबको यह लगता है कि मैं टिकट लेने के लिए बीजेपी को खुश कर रहीं हूं तो मेरे लिए खुशी की बात है अगर उसे टिकट मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं?
उर्मिला मातोंडकर ने कंगना को लेकर कहीं यह बात
अभिनेत्री से नेता बनी Urmila ने जया बच्चन का समर्थन करते हुए कंगना को कहा कि जब कंगना पैदा नहीं हुई थी जया बच्चन तब से फिल्म इंडस्ट्री में है. आज पूरा देश ड्रग्स मामले में सफर कर रहा है. जबकि कंगना यह बात अच्छे से जानती है कि उनके होमटाउन हिमाचल प्रदेश से ही ड्रग्स की सप्लाई होती है. वह खुद कुछ क्यों नहीं इस बारे में बताती हैं .