सुशांत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड के अंदर चल रहे नेपोटिज्म, दलबंदी को लेकर कंगना रनौत ने अपनी आवाज उठाई है. जिस पर कई सेलिब्रिटीज ने कंगना पर निशाना भी साधा तो वहीं कंगना ने कई स्टार्स को घेरते हुए अपनी बात रखी. इन सबके बीच करण जौहर का नाम भी शामिल था. सोशल मीडिया पर कंगना रनौत अक्सर मूवी माफिया की बात करती हई नजर आती है. इसी कड़ी में Kangana ने फिर से एक ट्वीट किया है जिसमें कंगना ने बताया है कि उनको करण जौहर से खतरा है.
कंगना ने पीएम मोदी को ट्वीट में किया टैग
वैसे तो कंगना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बात बेबाक तरीके से रखती हुई नजर आती है. इसी सिलसिले में कंगना ने फिर से सोशल मीडिया पर अपनी बात ट्वीट के जरिए रखी है. जिसमें Kangana ने करण जौहर से खुद को खतरा बताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि करण जौहर, जो कि मूवी माफिया के लिए जिम्मेदार हैं. पीएम मोदी जी, वह कई जिंदगियां और करियर बर्बाद कर चुके हैं, वह खुलेआम घूम रहे हैं. अभी तक उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया. क्या हमारे लिए कोई उम्मीद है? जब सब ठीक हो जाएगा तो वह अपने लकड़बग्घों की फौज के साथ मेरे पीछे आएंगे. ट्वीट में कंगना ने पीएम मोदी को भी टैग किया है.
कंगना और करण के बीच छिड़ी है जंग
Kangana रनौत और करण जौहर के बीच छिड़ी हुई जुबानी जंग किसी से अब छिपी हुई नहीं है. सोशल मीडिया पर कंगना को देखा जाता है कि वह अक्सर बॉलीवुड गैंग, मूवी माफिया को लेकर अपनी बात रखती है. जिसमें करण जौहर का नाम शामिल होता है. कंगना ने बॉलीवुड के अंदर से गुप्त राज से पर्दा उठाते हुए करण जौहर पर निशाना भी साधा है. हालांकि करण जौहर के तरफ से अब तक कंगना के किसी भी बात का कोई जवाब नहीं आया है. वही कंगना सुशांत केस में भी अपनी राय रखती हुई नजर आती है साथ ही कई खुलासे भी करती है.
ये भी पढ़े नई लग्जरी कार खरीदने के कारण सोशल मीडिया पर यूजर Amitabh बच्चन को कर रहे हैं ट्रोल