अभिनेत्री Kangana रनौत ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को एक बार फिर से घेरे मे लिया है. उन्होंने कहा कि करण जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत को फ्लॉप हीरो ही कह डाला था. वहीं आदित्य चोपड़ा तो उनको कोई भी फिल्म में काम करने की अनुमति ही नहीं देते थे.
करण जौहर के बारे में कहीं ये बात
एक्ट्रेस Kangana ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म की आवाज उठाई थी. जिस कारण कई सेलिब्रिटीज सामने आकर एक दूसरे के खिलाफ बोलने लगे. वहीं करण जोहर को नेपोटिज्म के लिए सबसे ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. अब फिर कंगना ने करण जौहर पर आरोप लगाते हुए कहा, सुशांत ने MS.Dhoni :The untold story जैसी ‘हिट फिल्म’ देने के बाद भी उन्हें डायरेक्टर/प्रोडूसर ने फ्लॉप घोषित कर दिया था.
आदित्य चोपड़ा करते थे भेदभाव
हाल ही के एक इंटरव्यू में डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा को लेकर kangana ने कहा कि आदित्य चोपड़ा सुशांत के साथ काम नहीं करना चाहते थे क्यों? इसका कारण भी करण करण जोहर हैं. उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली सुशांत सिंह राजपूत को अपनी फिल्म ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ मे काम देना चाहते थे. लेकिन उसके लिए भी आदित्य चोपड़ा ने अनुमति नहीं दी क्यों?क्योंकि वह उनके साथ बंधे हुए थे. कंगना रनौत ने बताया की कि रनबीर सिंह और सुशांत दोनों उनके प्रोडक्शन के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन उसके बाद भी उन्होंने रनबीर सिंह को ‘रामलीला’ में काम करने की अनुमति दे दी. फिर संजय लीला भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत को ‘बाजीराव’ में काम करने के लिए कहा तो आदित्य चोपड़ा ने उनको उसमें भी काम करने से मना कर दिया. यह भेदभाव नहीं तो क्या है?
कंगना रनौत ने अपने इंटरव्यू में कहा कि यदि मैं अपनी बात को सही साबित ना कर पाऊं तो में अपना पद्मश्री वापस देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत दगाबाज नहीं थे. इसलिए वह अपने कैरियर मे पीछे रह गए. कंगना आखरी बार पंगा मे नजर आई थी. अब जल्द ही फिल्म ‘थलाईवी’और ’धाकड़’ में दिखेगी.