सुशांत के निधन के बाद से ही कंगना ने अपने विचारों को सबके सामने रखा है. नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाले तमाम सितारों को खरी खोटी सुना चुकी हैं. Kangana के मुताबिक नेपो किड्स की वजह से सुशांत ने फिल्मों से दरकिनार कर दिया गया. जिसकी वजह से उन्होंने ये दुनिया छोड़ दी. इसलिए सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कंगना आगे बढ़ी. फिर एक बार एक्ट्रेस ने मूवी माफिया पर निशाना साधा है . एक्ट्रेस का कहना है कि इन्होंने ही सुशांत को खत्म करने के लिए उसे हत्याकारी, ड्रग एडिक्ट, डिप्रेस्ड फेलियर का नाम दिया.
सुशांत के कर्मो ने ही दिया ऊंचा स्थान- कंगना
Kangana रनौत ने निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा- मूवी माफिया ने सुशांत को एक रेपिस्ट, ड्रग एडिक्ट, डिप्रेस्ड फेलियर के तौर पर खत्म करने की कोशिश की. लेकिन अपने कर्मो के कारण, उसकी कला की चमक और इस से परे होकर आकाश के साथ मिलने से ही उसे भगवान के दर्जे तक पहुंचा दिया. अंत मे अभिनेत्री ने सुशांत के चेहरे को भगवान शिव, जिन्होंने दुनिया को बचाने के लिए ज़हर पी लिया, उनके साथ एडिट को देखने की इच्छा जाहिर की है.
महादेव के सच्चे भक्त थे सुशांत
हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर अपने भाई और प्रभु शिव के साथ फोटो का एक कोलाज शेयर किया था. जिसमे उनके चेहरे को एक साथ जोड़ा गया था. उन्होंने देश के सभी लोगों को साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया. उनकी बहन शिव जी के साथ जुड़ाव महसूस करती है. जिस वजह से वह अब सच्चाई सबके सामने आने के काफी करीब आ चुके है. सुशांत भगवान महादेव के भक्त थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा बार भगवान शिव की ही फोटो और वीडियो को शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में भगवान से जुड़े मंत्र भी लिखे हैं. अब kangana ने भगवान शिव के साथ सुशांत के चेहरे को एडिट के तौर पर देखने की इच्छा जाहिर की है.
ये भी पढ़े, Sooraj पंचोली ने 13 जून के रात हुए पार्टी को लेकर कहा-कोई भी पार्टी नहीं हुई थी उसदिन