अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों खूब चर्चित होकर सब के निशाने पर हैं और अब बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस के बाद राजनैतिक नेताओं यहां तक की महाराष्ट्र सरकार ने भी उनको घेरे में ले रखा है. हाल ही मे जया बच्चन ने भी उनपर तंजा कसा है. वहीं आज एक सोशलिस्ट ने कंगना से कहा कि कुछ लोगो की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री को बदनाम नहीं कर सकती. इसके जवाब में Kangana ने कहा रेप कर रहें हैं मगर रोटी तो दे रहें हैं आपकी भी यही राय है क्या?
कंगना ने जवाब में कहीं यह बात
सोशल मीडिया पर एक सोशलिस्ट ने आज Kangana से सवाल कर कहा कि 100- 200 एक्टर एक्ट्रेस की वजह से आप पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदनाम नहीं कर सकती. इस बात पर कंगना ने उनसे पूछा रेप किया तो क्या हुआ मगर रोटी तो दे रहे थे आप भी यही सोच रखते हैं क्या? कंगना ने ट्वीट में लिखा कि जैसे कोरियोग्राफर ने लिखा था कि रेप किया तो क्या हुआ मगर रोटी तो दी थी ना.. क्या आप की भी यही राय है उन्होंने कहा कि किसी भी प्रोडक्शन हाउस में HR प्रॉपर नहीं है. जहां पर महिलाएं आजाद होकर अपनी शिकायत कर सकें. अपनी जान जोखिम में डालने वालों के लिए कोई नियम नहीं है.
कंगना चाहती है पीएम मोदी से मिलना
Kangana ने इंडस्ट्री में काम कर रहे और जो जूनियर आर्टिस्ट के लिए काम करते हैं उन सब की एक लंबी लिस्ट तैयार की है और वह इस मामले में नरेंद्र मोदी जी से बात करना चाहती है. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए सिर्फ रोटी ही नहीं उन्हें रोटी के साथ सम्मान और प्यार भी मिलना चाहिए. देश में बदलाव लाना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि अगर मैं नरेंद्र मोदी से मिली तो इस मामले में जरूर चर्चा करूंगी.
ये भी पढ़ें -Salman खान को काले हिरन केस में 28 सितम्बर को जोधपुर जिला कोर्ट में होना होगा हाज़िर