बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों से इन दिनों खूब सुर्खियों में है. उन्होंने नेपोटिज्म की लड़ाई शुरू कर सबको निशाने पर लिया था. अब कंगना सबकी यहां तक की महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर हैं. हाल ही में उन्होंने जया बच्चन और उर्मिला मातोंडकर को भी घेरे में लिया था. वहीं Kangana ने चुनौती देते हुए कहा कि हमेशा के लिए ट्विटर छोड़ दूंगी अगर किसी ने मुझे गलत साबित कर दिया तो.
कंगना ने ट्वीट कर दिया जवाब
Kangana रनौत ने हाल ही में ट्वीट कर कहा कि मैं लड़ाकू इंसान की तरह लग सकती हूं मगर यह सच है. मेरी तरफ से कभी भी कोई लड़ाई शुरू नहीं हुई. अगर कोई मुझे गलत साबित कर दे तो हमेशा के लिए अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दूंगी. उन्होंने कहा मैंने कभी कोई लड़ाई शुरू नहीं की बल्कि खत्म जरूर की है. भगवान श्री कृष्ण ने कहा हैं जब कोई आपको लड़ने की चुनौती दे तो उसे कभी मना न करें. वहीं कंगना की डायरेक्टर अनुराग कश्यप से भी काफी बहस हुई. कंगना ने कहा था सर कटा सकती हूं मगर झुका नहीं सकती. जिसपर अनुराग ने उनको जवाब देते हुए कहा हां बहन एक तू ही तो है एक काम कर 3, 4 लोगो को लेकर चीन चली जा. बता दे उनको जब तक तू है देश का कोई बाल भी बाक़ा नहीं कर सकता जा शेरनी . उनकी इस बात पर कंगना ने ट्वीट में कहा ठीक है मैं बॉर्डर पर चली जाती हूं. आप अगले ओलंपिक में आ जाना ताकि देश को गोल्ड मिल सके.
जया बच्चन ने बॉलीवुड ड्रग्स को लेकर रखी थी बात
जया बच्चन ने संसद में कहा था जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. वहीं उर्मिला ने उनके समर्थन में आकर Kangana पर निशाना साधा था. तभी कंगना ने उनको सॉफ्ट पोर्न स्टार बताया था. आजकल कंगना विवादों में घिरी हुई हैं.
ये भी पढ़ें -Kirti सेनन ने किया पोस्ट, लिखा- वो तुम्हारे लिए लड़ते हैं और फिर खुद लड़ने लग जाते हैं