कंगना रनौत ने अब आलिया भट्ट पर अपनी चुप्पी तोड़कर उन पर अपना तंजा कसा है. कंगना ने आलिया भट्ट को एक Award के लिए ट्रोल किया. जिसमें उन्होंने कहा आलिया को 10 मिनट के रोल के लिए अवार्ड लेते हुए बिल्कुल भी शर्म नहीं आई.
स्टार्स अवार्ड के लिए करते हैं छल कपट
बॉलीवुड में नेपोटिज्म की लड़ाई दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. अब हर कोई इस नेपोटिज्म में कूद पड़ा है. वहीं कंगना रनौत ने अब आलिया भट्ट को अपना निशाना बनाया है. कंगना ने आलिया भट्ट का नाम ना लेते हुए कहा कि कुछ स्टार्स Award पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते. उन्होंने बताया कि जब ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए दीपिका को Award मिल रहा था तो उन्होंने कहा कि ‘क्वीन’ का प्रदर्शन मेरी फिल्म से कहीं ज्यादा अच्छा था. वहीं उन्होंने आलिया भट्ट को बोलते हुए कहा कि ‘गली ब्वॉय’ के 10 मिनट के रोल के लिए ‘मेंन लीड अवार्ड’ लेने में उनको जरा सी भी शर्म नहीं आई. उनकी जगह इसका हकदार कोई और भी हो सकता था.
ये भी पढ़े, Mumbai Police ने सुशांत के कुक से फिर से की पूछताछ
करण जौहर समेत कई स्टार्स के नाम नेपोटिज्म विवाद में
दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े सेलेब्रिटीज़ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हालांकि नेपोटिज्म के लिए करण जौहर, आलिया भट्ट और बॉलीवुड के तीनों खान सबसे ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं. हाल ही में कंगना ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा पर खुलासा कर कहा था की करण जौहर तो सुशांत को फ्लॉप हीरो कहते थे और आदित्य चोपड़ा तो सुशांत को पसंद ही नहीं करते थे और ना ही उनको कोई फिल्म दिया करते थे. कंगना इस वक़्त सबसे ज्यादा इस विवाद पर अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी राय रख रही हैं.