Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

कंगना ने Aditya ठाकरे के ट्वीट पर खिल्ली उड़ाते हुए पूछे 7 सवाल

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोजाना नई बातें सामने खुलकर आ रही है. सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सिर्फ उनके परिवार और फैन्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल है. सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज कराते हुए रिया के खिलाफ आरोप लगाया था कि सुशांत अपने पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के मृत्यु की सच्चाई जानते थे. जिस पर रिया दिशा सालियान की मृत्यु का सच न बाहर आने को लेकर सुशांत को धमकी दिया करती थी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर खबर आने लगी कि सूरज पंचोली, रिया चक्रवर्ती के भाई, उद्धव ठाकरे के बेटे Aditya ठाकरे का नाम दिशा की मृत्यु के पीछे शामिल है. कई राजनीतिक पार्टी, बॉलीवुड के कई हस्तियां ने भी इस पर विचार करते हुए अपनी अपनी राय रखी. वहीं आदित्य ठाकरे ने सुशांत मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपना बयान दिया. जिस पर कंगना ने उनके बयान को लेकर जुबानी हमला बोला है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Aditya

कंगना ने आदित्य से पूछे 7 सवाल

कंगना रनौत ने Aditya ठाकरे को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि जरा पूछिए कि डर्टी पॉलिटिक्स कौन कर रहा है? आपके पिताजी को मुख्यमंत्री पद का कुर्सी कैसे मिला यह खुद एक डर्टी पॉलिटिक्स है. खैर छोड़िए सुशांत मामले में जाकर अपने पिता से 7 सवाल पूछिए. जिसमें कंगना ने पूछा कि रिया कहां है? सुशांत मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की. जब सुशांत के पिता ने फरवरी में ही बता दिया था कि मेरे बेटे की जान खतरे में है ?तो सुशांत के निधन के 1 दिन बाद ही आत्महत्या क्यों घोषित कर दिया गया? सुशांत की फॉरेंसिक रिपोर्ट हमारे पास क्यों नहीं है? सुशांत का फोन रिकॉर्ड क्यों नहीं निकाला गया कि उन्होंने किस-किस से 1 सप्ताह पहले तक बात की. सीबीआई से आप लोग क्यों घबरा रहे हैं? सुशांत का पैसा रिया और उसके परिवार ने कैसे लूट लिया? आईपीएस विनय तिवारी को जानबूझकर क्वॉरेंटाइन क्यों किया गया?

कंगना रनौत ने कई लोगों को बनाया अपना निशाना

सुशांत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी मुखर आवाज करते हुए सोशल मीडिया पर सभी को निशाना बनाते चल रही है. इस केस को लेकर कंगना ने बॉलीवुड हस्तियों से जुड़े कई लोगों को अपने निशाने पर साधा. स्टार किड्स को नेपोटिज्म को लेकर भी निशाना साधा. जब से दिशा की बात सामने आई है तब से वह Aditya ठाकरे, महाराष्ट्र सरकार, मुंबई पुलिस को भी अपने निशाने पर लेकर बनी हुई. कंगना रनौत ही ऐसी शख्सियत है जिन्होंने सुशांत मामले को लेकर सबसे पहले अपनी आवाज उठाई थी. कंगना रनौत भी चाहती थी कि सुशांत केस में सीबीआई जांच की जाए. हालांकि केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश को स्वीकार कर लिया गया है.

ये भी पढ़े, Mumbai Police ने अफवाह बताकर दी सफाई, कहा- हमारे पास दिशा सालियान केस के सभी विवरण हैं मौजूद

रुमा सिंह