अभिनेत्री कंगना रनौत बीते दिन ही ट्विटर पर संजय राउत से बहस होने के बाद ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह 9 को मुंबई आ रही है. हालांकि मंगलवार यानी 8 को Kangana की कोरोना टेस्ट करवाई गई थी. लेकिन रिपोर्ट में गड़बड़ी होने के कारण दूसरी कोरोना टेस्ट करवाई गई. जिसके लिए शंका बना हुआ था कि कंगना आज मुंबई के लिए रवाना होंगी या नहीं. लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद खबर आ रही है कि कंगना अपने घर मंडी से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है जहां दोपहर में मुंबई के लिए फ्लाइट लेगी.
मुंबई पहुंचेगी आज कंगना
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कंगना का मुंबई जाने का रास्ता साफ हो गया है और वह अपने घर से निकल भी चुकी है. चंडीगढ़ से कंगना का मुंबई के लिए फ्लाइट 12 बजे की है.
इससे पहले भी Kangana का कोरोना टेस्ट लिया गया था लेकिन सैंपल नहीं पाई गई थी. जिससे रिपोर्ट की जांच नहीं की जा सकी. इसलिए दोबारा उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया. कंगना अपने घर मंडी (मनाली )पर इतने दिन से अपने परिवार के साथ मौजूद थी.
शिवसेना और कंगना के बीच हुई थी बहस
कंगना रनौत द्वारा मुंबई को लेकर कहीं बात पर शिवसेना के बीच बहस जारी है. जिसे लेकर संजय राउत द्वारा कंगना के प्रति अभद्र शब्द का भी प्रयोग किया गया था. वहीं कंगना को गृह मंत्रालय द्वारा वाई सुरक्षा भी प्रदान कर दी गई है. कंगना को वाई सुरक्षा मिलने पर महाराष्ट्र सरकार ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि Kangana को केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा मिलने पर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की जाएगी. हालांकि कंगना और शिवसेना के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. यह बहस विशेषकर कंगना और संजय राउत के बीच है. आज सुबह ही कंगना अपने ट्विटर से ट्वीट कर मुंबई को लेकर एक बेहद ही प्यारी अपनी कहानी बताई है. वहीं कंगना का मुंबई जाने का रास्ता भी साफ हो गया है.
ये भी पढ़े, मुंबई को लेकर कंगना के दिए बयान के खिलाफ Shivsena ने दर्ज कराई शिकायत