Wed. Apr 17th, 2024

It’s All About Cinema

कंगना का पीओके से मुंबई के तुलना करने के बयान पर भड़की Renuka शहाणे

1 min read

बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा से ही अपनी बेखौफ अंदाज़ और अपनी बात खुलकर रखने के लिए ही जानी जाती है. सुशांत के निधन के बाद से वह लगातार सुर्ख़ियों में रही है और साथ में कई बार उनकी आलोचना भी की गई है. इसी कड़ी में कंगना ने फिर से ट्वीट करते हुए एक और बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस ट्वीट को शिव सेना का उल्लेख किया है और पीओके से मुंबई की तुलना भी की है. उनके इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड के कलाकार Renuka शहाणे, दीया मिर्जा, उर्मिला मातोंडकर समेत कई और लोगों ने अपनी नाराज़गी जताई है.

 Renuka filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

रेणुका शहाणे भड़की कंगना पर

Renuka शहाणे ने कंगना रनौत को ट्वीट करते हुए कहा है “प्रिय कंगना मुंबई वह शहर है, जहां आपका बॉलीवुड स्टार बनने का सपना पूरा हुआ है, कोई आपसे इस अद्भुत शहर के लिए कुछ सम्मान की उम्मीद करेगा. यह भयावह है कि आपने पीओके के साथ मुंबई की तुलना कैसे की!”. वही और एक ट्वीट करते हुए रेणुका ने कंगना को जवाब दिया कि “प्रिय कंगना मैं भी सरकार की आलोचना के लिए तैयार हूं. लेकिन ‘मुंबई में पीओके की तरह महसूस हो रहा है’ यह मुझे मुंबई और पीओके के बीच सीधी तुलना की तरह लगा. आपकी यह तुलना वास्तव में एक खराब अंदाज में था. एक मुंबईकर होने के नाते मुझे यह पसंद नहीं आया. शायद यह मेरा भोलापन ही हो कि मैंने आपसे कुछ बेहतर की उम्मीद की थी”.

कंगना ने दिया विवादित बयान

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुंबई लौटकर मत आना. मुंबई की गलियों में आजादी के नारे लगने के बाद अब खुली धमकियां, मुंबई क्यों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह लग रही है?”. इसी पर कंगना ने Renuka शहाणे को जवाब में लिखा कि “प्रिय रेणुका जी जब किसी सरकार के खराब प्रशासन की आलोचना की जाती है, तो वो प्रशासित होने वाली जगह भी उसी के बराबर होती है. मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि आप इतनी भोली हैं, क्या आप भी खून के प्यासे गिद्धों की तरह इंतजार कर रही थीं कि मेरे मांस का एक टुकड़ा मिल जाए? आपसे बेहतर की उम्मीद थी”.

ये भी पढ़े, कंगना रनौत का बॉलीवुड पर दिए विवादित बयानों को लेकर भड़के वर्कर यूनियन

Divyani Paul