सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना ने सोशल मीडिया में नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाई थी. जिसका सोशल मीडिया यूजर्स ने खुलकर समर्थन किया था. उनके सोशल मीडिया फॉलोवर्स भी बढ़ते जा रहे हैं. Kangana हमेशा से बेबाक तरीके से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती है. कंगना ने सुशांत से जुड़े और नेपोटिज्म के खिलाफ काफी वीडिओज पोस्ट की हैं. लॉकडाउन के दौरान कंगना अपने परिवार के साथ होमटाउन मंडी में हैं. कंगना अपने वीडिओज के माध्यम से कई बॉलीवुड हस्तियों को निशाना बना चुकी हैं. आज ही उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया है.
कंगना ने किया ट्विटर पर वीडियो पोस्ट
Kangana के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमे वो अपने परिवार के साथ महामृत्युंजय जाप करती नजर आ रही हैं. वही उन्होंने कैप्शन में लिखा – ” माताजी मेरी सुरक्षा के विषय में चिंतित रहती हैं , इसी के चलते उन्होंने एक लाख पन्द्रह हजार महामृत्युंजय जाप करवाये. यह कार्यक्रम आज समाप्त हुआ , मैं अपने समस्त परिवार की धन्यवाद हूं. हर हर महादेव , काशी विश्वनाथ महाराज की जय. कंगना खुद अपना सोशल मीडिया हैंडल नहीं करती है. उनकी हर सोशल मीडिया आईडी टीम कंगना रनौत के नाम से हैं. जिसे टीम के द्वारा हैंडल किया जाता है.
कंगना के घर के पास आई थी गोली जैसी आवाज
कुछ दिन पहले कंगना के घर के पास गोली चलने की आवाज आई थी जिसकी सूचना कंगना ने पुलिस को दी थी. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारी जांच की. सीसीटीवी फुटेज की जांच हुई पर हमले जैसा कुछ भी नही रिकॉर्ड हुआ. माना जा रहा है कि घर के पास बागवानों ने अपनी पकी सेब की फसल चमगादड़ों से बचाने के लिए पटाखे छुड़ाए थे फिर भी पुलिस ने कंगना के घर के पास सुरक्षा बढ़ा दी थी. वही मैनेजर रंगोली ने बताया कि घर के पास हुआ फायरिंग से पूरा घर सहम गया है. Kangana की बेबाकी से बात करने से उनकी मां को उनकी चिंता रहती है. जिसके लिए उन्होंने इस पूजा के कार्यक्रम का आयोजन किया.
ये भी पढ़े, Anupam खेर ने किया महेश भट्ट का सपोर्ट, कहा- वे अपनी लड़ाई खुद लड़ सकते हैं