सुशांत सिंह राजपूत मामले में Drugs का मोड़ आने के बाद जांच पड़ताल को और भी बढ़ा दिया गया है. ड्रग्स को लेकर रिया, गौरव से पूछताछ व छानबीन भी चल रही है. इसी मामले में बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर इलज़ाम लगाते हुए और अपने साथ हुए घटना का खुलासा किया है. कंगना ने ट्वीट भी करते हुए बॉलीवुड पर निशाना साधा है. कंगना ने अपने खुलासे में ‘फिल्म संजू’ का भी उल्लेख करते हुए Drugs को लेकर कई सारे बातें कही है.
कंगना पर ड्रग्स का इस्तेमाल
कंगना रनौत ने एक मीडिया इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों में Drugs को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि “मुझ पर Drugs का इस्तेमाल करने की कोशिश की गई थी. मैं अपने निजी अनुभव से बता सकती हूं कि यहां किस तरीके से बहरी लोगों का शोषण किया जाता है. जब वह स्ट्रगल कर रही थी और मुंबई पंहुची थी तब एक अभिनेता से उनकी मुलाकात हुई थी. उसने मुझे पहले घर पर रखा और फिर बंधक बना लिया था. आप कभी पुलिस से इन मामलों की शिकायत करे तो या तो आपको मार दिया जाता है या फिर पागल घोषित कर दिया जाता है”.
कंगना का बॉलीवुड पर आरोप
Drugs के साथ बॉलीवुड के संबंध के बारे में भी कंगना रनौत ने खुलकर अपनी बात राखी और बताया कि “बड़े-बड़े होटल, क्लब वाले इन्हे मुहैया करते हैं. इशारों-इशारों में बात होती है. पुलिस भी इन लोगों की दोस्त होती है. जो नशे की आदत है वह इंडस्ट्री में काफी लोगों में है ऐसे-ऐसे यंग एक्टर है इंडस्ट्री में मेरी ही उम्र के जिनका मैं नाम नहीं ले सकती वह लोग शोज के दौरान कॉन्फिडेंस महसूस करने के लिए नशे का सहारा लेते हैं. इनमें से ज़्यादातर लोग इस तरह के बैकग्राउंड से आते हैं जहां पर यह सब होता है और यह लोग खुद को डिफेंड करने के लिए कहते है की हम लोग अमीर परिवार में पैदा हुए है तो फिर इसमें हमारा क्या कसूर है”.
ये भी पढ़े, कंगना रनौत की फिल्म #Tejas का पोस्टर हुआ रिलीज, दिसंबर में शुरू होगी शूटिंग