नेपोटिज्म की लड़ाई के बाद विवादों में घिरी कंगना रनौत इस समय सोशल मीडिया पर एक्टर से लेकर पॉलिटिशियन तक हर किसी को अपना निशाना बना रही हैं. जिस पर उन्हें धमकियां और चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में कंगना रनौत के मुंबई की तुलना पीओके और कश्मीर से करने के बाद Amruta फडणवीस ने कंगना का नाम ना लेते हुए उनके समर्थन में उतरकर ट्वीट कर कहा है लोकतंत्र में हमें बोलने की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के आभार को बचाना चाहिए चाहे हम उससे सहमत हो या नहीं.
अमृता ने ट्वीट कर कंगना का किया सपोर्ट
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी Amruta फडणवीस ने सामने आकर कंगना रनौत का सपोर्ट किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर हालांकि कंगना का नाम ना लेते हुए पर उनके सपोर्ट में आकर कहा है कोई क्या कहता है उस पर सहमत नहीं हो सकते लेकिन लोकतंत्र में हमें अभिव्यक्ति के आभार को बचाना चाहिए. बोलने की स्वतंत्रता, विश्वास की स्वतंत्रता, आंदोलन की स्वतंत्रता, प्रेस की स्वतंत्रता को दबाया नहीं जा सकता. हमारे पास दलीलें हो सकती हैं लेकिन आलोचको के पोस्टर को चप्पलो से पीटना गलत बात है. अमृता ने सुशांत के न्याय के लिए भी पहले भी ट्वीट कर कहा था मुंबई पुलिस ने मानवता खो दी है अब इज़्जत से जीने वाले लोगो के लिए मुंबई सुरक्षित नहीं है.
कंगना का मुंबई को लेकर आया था बयान
कंगना ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाते हुए मुंबई की तुलना पीओके के अधिकृत कश्मीर से की थी. जिसपर संजय राउत ने उन्हें मुंबई न आने की बात कही थी. इस बात पर कंगना ने कहा था 9 सितम्बर को आउंगी. किसी के बाप में दम है तो रोक लो. वहीं उनकी इस बात पर कोई उनके समर्थन में है तो कोई उनको खरी खोटी सुना रहा है.
ये भी पढ़े कंगना Ranaut ने किया ट्वीट, कहा- आ रही हूं मुंबई किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले