एक्ट्रेस कंगना रनौत सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए बेबाक अंदाज के साथ खुलकर सामने आई है. कंगना एक ऐसी अभिनेत्री है जिनका विवादो से गहरा सम्बंध रहा है और अपने दिए गए बोल्ड बयानों से चर्चा में रहती है. कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत सुसाइड केस में करण जौहर, महेश भट्ट जैसे कई दिग्गजों को उनकी मौत का जिम्मेदार बताया था. उनके पूर्व प्रेमी Adhyayan Suman ने उनके इसी बयान को सपोर्ट करते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर उनकी प्रशंसा की है.
अध्ययन ने ट्वीट कर कहीं यह बात
फिल्म हाल ए दिल से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले अभिनेता Adhyayan Suman ने कंगना का साथ देते हुए कहा, ब्रेव.. अब नियमों को बदलने का समय आ गया है. मुझे पता है शेखर जी के किए गए प्रयास व्यर्थ नही जाएंगे. साथ ही अंत मे लिखा स्तय प्रबल होगा. इसके अलावा अध्ययन ने दूसरा ट्वीट कर लिखा कभी कभी अपने अतीत को एक तरफ रख देना जरूरी होता है. यह बहुत आवश्यक है कि हम इंसानियत के नाते सामने आए. मैं सिर्फ एक आवाज का साथ दे रहा हूं. मैं सुशांत सिंह राजपूत के पीरियड के लिए सीबीआई जांच में एक कदम करीब महसूस करता हूं. ना ही मेरा कोई एजेंडा है और ना ही मेरी कोई फिल्म रिलीज हो रही है. अध्ययन के इन ट्वीट्स को लेकर सभी लोग चकित रह गए. मालूम हो कि दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे जो जल्द ही कॉन्ट्रवर्सी में तब्दील हो गया था. जिस वजह से सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनके कंगना पर लगाए आरोपों का वीडियो भी साझा किया.
कई स्टार्स कर रहे हैं सुशांत को न्याय दिलाने की मांग
शेखर सुमन भी सुशांत को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं . इसी बीच उन्होंने भी ट्वीट कर लोगो से अब और इंतजार न कर दूसरी ज़िन्दगी को बचाने की अपील की है. आजकल कई ऐसी हस्तियां है जो कंगना को सपोर्ट करने के लिए उतरे है. हाल ही में सीमी ग्रेवाल ने भी ट्वीट कर कंगना को साहसी और बहादुर बताते हुए उनके समर्थन में खड़ी हुई.
.Simran Sachdeva