अभिनेत्री कंगना रनौत बीते दिन ही ट्वीट कर बताया था कि वह 9 को मुंबई आ रही है. हालांकि कंगना मुंबई के लिए फ्लाइट ले चुकी है. 2 बजे तक कंगना और उनका परिवार मुंबई पहुंचने वाला है. साथ ही कंगना को वाई सुरक्षा भी मिली है. इन सबके बीच में कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच जंग छिड़ी हुई है. वही कंगना के मुंबई Office पर बीएमसी ने बीते दिन अवैध निर्माण का नोटिस चिपकाया था. आज इसी कड़ी में बड़ी खबर आई है कि मुंबई Office को बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ शुरू कर दिया गया है. जिस पर कंगना रनौत ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया भी जताई है.
कंगना ने बीएमसी के करवाई को हाईकोर्ट में दी चुनौती
बीएमसी द्वारा कंगना के मुंबई Office पर जेसीबी चलाने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाईकोर्ट में बीएमसी के कार्रवाई को चुनौती दी है. कंगना ने बीएमसी की तुलना बाबर से करते हुए ट्वीट कर लिखा मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है.
आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम. इसके साथ ही कंगना ने दूसरा ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा मैं गलत नहीं थी मेरे दुश्मन बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि मुंबई अब पीओके है.
कंगना ने कागजात के दिए थे सबूत
बीएमसी द्वारा कंगना के मुंबई Office को तोड़ने की कार्यवाई मंगलवार से ही जारी है. बीएमसी द्वारा उनके दफ्तर के बाहर अवैध निर्माण का नोटिस चिपकाया गया. जिसके बाद कंगना ने ट्वीट कर सबूत भी दिए थे. उन्होंने बताया था कि कोई भी अवैध निर्माण नहीं की गई है लेकिन बीएमसी द्वारा कहा गया कि अभिनेत्री की तरफ से जो सबूत आए हैं वह सही नहीं है. जिस पर तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है. बताया जा रहा है कि कंगाना के ऑफिस को जो नोटिस दिया है, उसके अनुसार ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट को अवैध तरीके से रूम में बदला गया. ग्राउंड फ्लोर में अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया. इसके अलावा पैंट्री, टॉयलेट, केबिन, पूजा घर सहित और भी कई निर्माण को गैरकानूनी तरीके से किया गया है.