अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कुछ समय से काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बीते दिन से ही कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच बहस का सिलसिला सोशल मीडिया के जरिए जारी है. कंगना रनौत अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती है. कंगना ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा किया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि BMC ने उनके मुंबई ऑफिस पर छापा मारा है. इसकी जानकारी देते हुए कंगना ने ट्वीट कर अपनी बात सामने रखी है.
कंगना ने वीडियो किया सांझा
कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर से एक वीडियो साझा किया है साथ ही उन्होंने वीडियो के कैप्शन में अपनी बात भी रखी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक BMC के लोग आए.’ इस वीडियो के बाद कंगना ने फिर एक दूसरा वीडियो शेयर किया. जिसमें देखा जा रहा है कि बीएमसी के लोग कंगना के ऑफिस को नाप रहे हैं.
इस वीडियो के साथ कंगना ने लिखा ‘वे जबरदस्ती मेरे ऑफिस में घुस गए और सबकुछ नापने लगे. जब मेरे पड़ोसियों ने आपत्ति जताई तो उन्हें भी परेशान किया. अधिकारियों की भाषा कुछ इस तरह थी, वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा. मुझे सूचित किया गया कि वे कल मेरी संपत्ति को ध्वस्त कर रहे हैं. ‘
कंगना ने ट्वीट कर रखी अपनी बात
कंगना रनौत द्वारा दो ट्वीट करने के बाद एक और ट्वीट किया गया. जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे पास सभी कागजात है और BMC के परमिशन भी. मैंने अपने प्रॉपर्टी में कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया. बीएमसी को स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए कि कहां गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन हुआ है साथ में कानूनी नोटिस के साथ. लेकिन आज उन्होंने बिना कानूनी नोटिस के मेरे ऑफिस में रेड मारी और कल सब ध्वस्त कर देंगे. बता दे कंगना रनौत ने बीते दिन ही ट्वीट कर बताया था कि वह 9 सितंबर को मुंबई आ रही है. सोशल मीडिया के जरिए लगातार कंगना रनौत और संजय राउत के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है.
ये भी पढ़े NCB ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती, आज फिर पूछताछ है जारी