
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद उनके पिता को गहरा सदमा लगा है. और उन्होंने अपने बेटे के न्याय के लिए दिन रात एक कर रखी है. वहीं K K Singh ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर 15 करोड़ हड़पने का आरोप भी लगाया है. और उसके बाद कई खुलासे भी किया गया हैं. अब हाल ही में सुशांत के पिता की मैनेजर श्रुति मोदी और रिया के साथ हुई व्हाट्सएप चैट वायरल हुई है. जिसमें के के सिंह उनसे सुशांत का हालचाल पूछ रहे हैं. और रिया से सुशांत के इलाज की जानकारी मांग रहे हैं.

मैं मुंबई आना चाहता हूं- सुशांत के पिता
सुशांत मामले में रिया को घेरा गया है. जिसमें उनसे कई सवाल जवाब किए जा रहे हैं. वहीं सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी और रिया चक्रवर्ती के साथ हुई K K Singh की एक व्हाट्सएप चैट सामने आई है. जिसमें सुशांत के पिता श्रुति से बात करते हुए कह रहें हैं कि सुशांत के सारे काम काज और उसको भी तुम ही देखती हो. उससे बात हुई थी तो वह कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं. कैसा है वो? इसीलिए तुमसे बात करनी है. अगर तुम्हें बात नहीं करनी तो मैं मुंबई आना चाहता हूं. फ्लाइट का टिकट भेज दो.

रिया से भी हुई सुशांत के पिता की बात
K K Singh की रिया के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि जब तुम्हें पता है कि मैं सुशांत का पिता बोल रहा हूं तो.. तुम बात क्यों नहीं करती? अगर मेरे बेटे की फ्रेंड बनकर उसका इलाज करवा रही हो तो तुम्हारा फर्ज है मुझे उसके बारे में सारी जानकारी दो. कॉल करके मुझे भी सुशांत की बारे में सब कुछ बताओ. हालांकि रिया ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और साथ ही कहा है कि मीडिया ने इस केस को मुद्दा बना दिया है मुझ पर जबरदस्ती के आरोप लगाए जा रहे हैं.