Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

‘ज्यादा ज्ञान ना बघारिये, यहां सभी ज्ञानी हैं’

1 min read

filmania entertainment


-दिव्यमान यति

कहते हैं धन हाथ लग जाए तो इंसान अपने आप को परम ज्ञानी मानने लगता है. फिर तो उसे लगता है पूरी दुनिया उसके ज्ञान के आगे तुच्छ है. कभी सोचा है, क्या हो अगर आपके हाथ अचानक कोई बड़ा खजाना लग जाए. कुछ ऐसी ही कहानी है कानपुर के एक मध्यमवर्गीय परिवार के मुखिया पप्पू तिवारी की. इससे पहले कि आप उस गड़े धन पाने वाले पप्पू तिवारी के पीछे पड़े हम आपको बता दे ये कहानी है अतुल श्रीवास्तव की आने वाली फिल्म ‘यहाँ सब ज्ञानी हैं’ की. और अतुल इस फिल्म के मुख्य किरदार पप्पू तिवारी की भूमिका में हैं. अगर आप अपने आस-पास नजर दौड़ाएं तो आपको कई ऐसी फैमिली दिख जायेगी जिसका हर सदस्य सदस्य खुद को ज्ञानी समझता हो. उन सब की अजीबोगरीब कहानियां और लॉजिक्स होते हैं. यह फिल्म भी कुछ इसी तरह के ताने-बाने से बनी गयी है. जिसे देखते हुए आप खुद को इस कहानी का एक पात्र मानने लगेंगे. फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. इस फिल्म की कहानी बड़ी दिलचस्प है. सबसे खास बात है कि कानपुर की पृष्ठभूमि के चलते फिल्म के संवाद में आपको कनपुरिया स्वाद मिलेगा, जो काफी गुदगुदाता नजर आएगा.

ट्रेलर लांच के दौरान अतुल श्रीवास्तव और नीरज सूद

फिल्म में गड़े धन की तलाश करता एक परिवार है, मरने से पहले दादी मां ने बताया होता है कि पुस्तैनी मकान में गड़ा धन है जिसकी खोज में बेटा लगा रहता है. सोचता है गड़ा धन मिल जाये तो उसी धन से बेटी की शादी धूमधाम से करें. उसका एक साला है जो इस काम में उसका साथ देता है लेकिन दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं भी होती है वजह है दोनों का खुद को परम ज्ञानी समझना. दादी मां की आत्मा उस पुस्तैनी घर में भटकती दिखाई देती है जिससे फिल्म में हॉरर कॉमेडी वाला एंगल भी दिखाई पड़ता है. ये कई विषयों पर व्यंग्य करती एक कॉमेडी फिल्म है. पूरी कहानी में इसी गड़े धन की लालसा और बेटी की शादी की परेशानियों को हल्के फुल्के कॉमेडी के फ्लेवर में डाल कर दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म के बारे में बात करते हुए मुख्या अभिनेता अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म भले छोटे बजट की हो पर थिएटर में आपको किसी परिपक्व फिल्म का मजा देगी. फिल्म के हर किरदार के साथ दर्शक एक जुड़ाव महसूस करेगा. फिल्म में अतुल श्रीवास्तव के साथ नीरज सूद, अपूर्वा अरोरा, मीना नैथानी, विनीत कुमार और शशि रंजन इत्यादि हैं. इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है अनंत नारायण त्रिपाठी ने. सिद्धार्थ शर्मा और ज्योति शर्मा क्रमशः निर्माता और सहनिर्माता की भूमिका में हैं. फिल्म के डीओपी शिरीष देसाई हैं. ये फिल्म 31 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है.