![](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200912_174107-1.jpg)
डिस्कवरी चैनल पर आने वाले शो मैन वर्सेज वाइल्ड के शो मैन Bear ग्रिल्स को तो सभी जानते हैं कि वे किसी भी परिस्थिति में कुछ भी खाकर ख़ुशी – ख़ुशी रह सकते हैं. ये वो शख्सियत हैं जो नर्क में भी ख़ुशी – ख़ुशी रह लेंगे. ये दुनिया के किसी भी कोने में जीवित रह सकते हैं. बेयर का असल नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्स हैं. बचपन में इनकी बहन ने इनको बेयर निक नेम दिया था जिसके नाम से इनको आज पूरी दुनिया जानती हैं.
![Bear filmania magazine https://www.filmaniaentertainment.com/magazine/](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/06/filmania-ad-40.jpg)
![](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/09/Bear-Grylls_030517-1033541-1.jpg)
निजी जीवन से जुड़ी बातें
अगर हम बेयर के परिवार की बात करें तो ये बहुत ही समृद्ध परिवार से आते हैं. इनके पिता सर माइकल Bear ग्रिल्स कंजर्वेटिव पार्टी के राजनीतिज्ञ थे और इनके पर नाना विलियम ऑगस्टस फोर्ड और नाना नेविल फोर्ड दोनों ही शानदार क्रिकेटर रहे हैं. बेयर की नानी पेट्रिशिया फ़ोर्ड अलस्टर संघवादी दल की सांसद थी. उनकी बड़ी बहन लारा फ़ॉसेट एक कार्डियो-टेनिस कोच हैं. ग्रिल्स ने लन्दन विश्वविद्यालय से 2002 में हिस्पैनिक स्टडीज़ में स्नातक किया हैं. बचपन में इनके पिता इनको ट्रैकिन और शिकार पर ले जाते थे जहां इन्होने पहाड़ो पर चढ़ना और बोट चलना बचपन में ही सीख लिया था. बेयर ने शोटोकन कराटे में डैन ब्लैक बेल्ट हासिल किया हैं. बेयर अंग्रेज़ी, स्पेनिश, फ्रेंच और अमेरिकन भाषाओ में बोल लेते हैं.
किन- किन सेनाओ में कर चुके हैं काम
स्कूल ख़त्म करने के बाद बेयर ब्रिटिश आर्मी में भर्ती हो गए थे. इसके बाद बेयर यूनाइटेड किंगडम विशेष बल के 21 रेजिमेंट विशेष वायु सेवा, 21 SAS (R) के साथ घुड़सवार सिपाही, जीवन-रक्षा प्रशिक्षक और गश्ती चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दी थी. बेयर को 2004 में रॉयल नेवल रिज़र्व में लेफ्टिनेंट कमांडर के मानद दर्जे से सम्मानित भी किया गया हैं. बेयर अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं की एक बार वह केन्या में पैरागाईडिंग के समय उनका पैराशूट १६०० मीटर ( ५०० फिट ) पर फैट गया था जिसके कारण वे पैराशूट पैक पर पीठ के बल गिर गए थे जिसमें उनकी तीन कोशिकाएं टूट गयी थी और उस हादसे में बेयर लगभग लकवा से ग्रसित होने से बचे थे.
ग्रिल्स जा चुके हैं इन जगहों पर
वैसे तो बेयर दुनिया के प्रत्येक जगहों पर गए हैं लेकिन उनमें सबसे बेहतरीन सर्वाइवल में बेयर का उत्तरी अटलांटिक पार करना है. इसके लिए Bear को रॉयल नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर के रूप में मानद नियुक्ति से सम्मानित भी किया गया हैं. बेयर का बचपन का सपना था की वे माउंटएवरेस्ट पर चढ़ाई करे और उसे उन्होंने साकार करते हुए १९९८ में चढ़ाई की. इसके अलावा बेयर ने सिक्किम , पश्चिम बंगाल और असम के हिमालय प्रवर्तीय श्रृंखला पर भी चढ़ाई की हैं. ग्रिल्स ने विश्व के सबसे ऊंचे जलप्रपात, वेनेज़ुएला के एंजल जलप्रपात के सुदूर जंगल पठार पर पैरामोटर का प्रयास करने वाले पहले दल का नेतृत्व भी किया हैं.
ये भी पढ़े, Shibani दांडेकर के आरोप पर अंकिता के सपोर्ट में आए बॉयफ्रेंड विकी जैन