
- रूमा सिंह
बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक्सपेरिमेंटल एक्टर कहे जाने वाले आयुष्मान खुराना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अपने फैंस के लिए तस्वीर-वीडियोज के जरिये अपनी बातें भी साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जोकर गेटअप में फोटो पोस्ट करते हुए नेगेटिव किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है.
दरअसल आयुष्मान खुराना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जोकर बनकर एक तस्वीर साझा की है. अभिनेता जोकर की अवतार में नजर आ रहे हैं. यह पेंटिंग स्वप्निल की जस्ट इमेजिन सीरीज का हिस्सा है. आयुष्मान खुराना ने इस फोटो के माध्यम से बैटमैन की दुनिया के मशहूर विलेन के जैसे किरदार निभाने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है.

आगे वह अपनी पोस्ट के जरिए लिखते हैं कि क्या मैं वाकई में किसी ऐसे इंसान की तरह दिख रहा हूं जो किसी प्लेन के साथ आया हो? आपको पता है मैं कौन हूं? मैं अराजकता का एजेंट हूं, कुटिल, डरावना शैतान लेकिन फिर भी तेज तर्रार और शातिर.
बता दे एक्टर आयुष्मान खुराना हमेशा से नेगेटिव रोल निभाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि अगर मुझे यह रोल निभाने को मिली तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा. मैं दिल से एक भ्रष्ट व्यक्ति का किरदार निभाना चाहता हूं, लेकिन अंत में उसका संदेश लोगों तक सकारात्मक रूप में जानी चाहिए.