Thu. Apr 25th, 2024

It’s All About Cinema

जेडीयू नेता Rajeev रंजन का दावा, कहा- रिया चक्रवर्ती की जान ले सकते हैं दोषी

1 min read

सुशांत मामले में मुंबई और बिहार पुलिस दोनों ही मामले को सुलझाने में बिना रुके आगे बढ़ रही है. तो वहीं कुछ लोग मामले में आ रहे मोड़ को देखते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस में पॉलिटिकल लीडर्स सबसे आगे आकर बोल रहे हैं. कांग्रेस लीडर संजय निरुपम ने बीते दिनों अपने बयान में कहा था कि मुंबई पुलिस और बीएमसी दोनों पगला गए है. चूंकि मुंबई पुलिस ने जांच करने बिहार से आए आईपीएस को क्वारंटाइन कर लिया. इसी कड़ी में अब जेडीयू के नेता Rajeev रंजन ने अपनी स्टेटमेंट दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती मामले की आखिरी गवाह हैं और इनकी हत्या भी कराई जा सकती है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Rajeev

जेडीयू नेता ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल

लीडर Rajeev रंजन ने हैरान करने वाली स्टेटमेंट मे बताया कि रिया आखिरी गवाह है साथ ही आरोपी भी. जब सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या की थी, उसके बाद से ही मुंबई पुलिस ने मामले को नज़रअंदाज़ कर दिया था. दिशा के बाद अब रिया ही सुशांत मामले की एकमात्र गवाह बची हुई है. ऐसे में कभी भी मामले का दोषी रिया की जान ले सकता है. इसीलिए रिया को अपना बयान अदालत में दर्ज करा लेना चाहिए.

ये भी पढ़े, Bihar डीजीपी का दावा, सुशांत सिंह राजपूत के खाते से 4 साल में निकाले गए 50 करोड़ रूपये

सुशांत केस में हो रही सियासी बहस

हर तरफ से सीबीआई जांच की मांग उठ रही है. इसी को लेकर बिहार के विधानसभा में भी इस मामले को सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू द्वारा उठाया गया. इसी बीच आरजेडी के नेता तजस्वी यादव ने सीबीआई जांच की मांग की. इसके अलावा बिहार सरकार से मंत्री जय सिंह ने भी कहा कि इस मामले में महाराष्ट्र सरकार का बर्ताव फ़ेडरल स्ट्रक्चर के विरुद्ध है. और ऐसे कई पोलिटिकल लीडर्स महाराष्ट्र की सरकार और पुलिस की सही कार्यवाही व बिहार पुलिस का साथ न देने पर बोल रहे हैं. साथ ही सीबीआई जांच की मांग पर जोर डाल रहे हैं.

Simran Sachdeva