
एक्टर सुशांत के मौत के बाद से बॉलीवुड और उसके ड्रग्स कनेक्शन को बहुत तूल दिया जा रहा है. बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को अब एक राजनीति मुद्दा भी बना लिया गया है. इसी कड़ी में रवि किशन ने सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि वे बॉलीवुड से ड्रग्स खत्म करके रहेंगे. रवि किशन के इस बयान पर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य Jaya बच्चन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जिस थाली में खाया उसी थाली में छेद किया.

रवि किशन ने रखी अपनी बात
रवि किशन ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा जिस थाली में ज़हर हो उस थाली में छेद करना ही चाहिए. वरिष्ठ अभिनेताओं और राजनेताओ का इसमें साथ देना चाहिए. Jaya जी के दौर में केमिकल जहर नहीं था लेकिन इस दौर में है हमारी खूबसूरत इंडस्ट्री की महान पीढ़ी इसके चपेट में आ रही है जिसको हमें बचाना है. रवि किशन ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को स्वच्छता अभियान से जोड़ दिया है. रवि किशन इसपर कहते हैं कि बतौर सांसद मैंने इसे चंद लोगों के लिए आवाज़ उठाई थी जिसे अलग तरिके से लिया जा रहा है. जया जी सपा पार्टी से है और उन्होंने उस तरह से इसे तूल दिया है. अब हम इस इंडस्ट्री को ड्रग्स से साफ करेंगे ये हमारी जिम्मेदारी है क्योकि हमारी पार्टी का अभियान है स्वच्छता.
रवि के सपोर्ट में आए तेलंगना बीजेपी नेता
रवि किशन का सपोर्ट करते हुए तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने Jaya बच्चन को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने जया को हिपोक्रेट बता डाला. राव कहते हैं कि “उन्होंने बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश पर राज्य सभा में नोटिस तो दे दिया लेकिन बॉलीवुड, टॉलीवुड, सैंडलवुड में यंग एक्टर्स की ड्रग्स पर निर्भरता, नशे की लत और पैडलिंग की निंदा एकदम नहीं की. यह हैरान करने वाली बात है. उनका बयान और अक्रामकता काफी उथला और शर्मनाक है.”