
बॉलीवुड में नेपोटिज्म एक बड़ा मुद्दा बन गया है जिसमें सेलिब्रिटी एक दूसरे के खिलाफ सामने आकर अपनी आवाज उठा रहे हैं. वहीं दिवंगत अभिनेता सुशांत की मौत के बाद बॉयकट बॉलीवुड फिल्मस एक अभियान का रुप लेता जा रहा है. पहले सड़क 2 और अब जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘The Kargil girl’ को नेपोटिज्म विवाद की वजह से फैंस की तरफ से नकारात्मक प्रतिक्रिया झेलनी पड़ रही है. इसके अलावा भारतीय वायुसेना ने भी इस फिल्म के कई सीन पर आपत्ति जताई है और इसी शिकायत सेंसर बोर्ड से भी की है. वायुसेना ने सेंसर बोर्ड को एक लिखित शिकायत दी है, जिसमें फिल्म में कुछ किरदारों को नेगेटिव दिखाने पर आपत्ति दर्ज की है. वहीं जाह्नवी कपूर को एक स्टार किड होने की वजह और फिल्म को करण जौहर के द्वारा प्रोड्यूस किए जाने की वजह से भारी कीमत चुकानी पड़ी. इन सभी कारणों से खबर लिखे जाने तक फिल्म को IMDB पर सिर्फ 4.4 रेटिंग्स मिली है जो कि बेहद कम है.

इस वजह से नहीं मिली रेटिंगस
बता दें जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘The Kargil Girl को ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है. जिसमें उनकी फिल्म को बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म की वजह से फैंस का कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं मिला और IMDB पर उनको सिर्फ 4.6 रेटिंग दी गई जो कि काफी कम है.
फिल्म की है यह कहानी
फिल्म की स्टोरी काफी रोमांचक है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि जाह्नवी कपूर यानी गुंजन सक्सेना एक महिला पायलट बनना चाहती है, और इसके लिए किस तरह वह हर परेशानी का सामना करतीं हैं और कैसे पहली महिला पायलट बन कर सभी लड़कीयों के लिए एक प्रेरणा बनती है.
IMDB Review Of Gunjan Saxena
बता दें सुशांत की मौत के बाद ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म की लड़ाई शुरू हुई थी. वहीं दिल बेचारा को उनकी मौत के बाद रिलीज किए जाने के पर IMDB ने इस फिल्म को 9.8 रेटिंग्स दी थी, साथ ही यह फिल्म सुशांत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बना गयी है.