Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

जानें कौन हैं Rhea चक्रवर्ती, छोटे फिल्मी करियर के बावजूद करोड़ों की मालकिन!

1 min read

14 जून के बाद से हर जगह एक ही नाम दिखाई दे रहा है – रिया चक्रवर्ती. Rhea पिछले एक साल से सुशांत की लिव इन पार्टनर थीं. उन पर सुशांत के परिवार ने अपने बेटे को सुसाइड के लिए उकसाने और उसके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. आरोपों की जांच की जा रही है लेकिन सुशांत की संदिग्ध मौत में सबसे ज्यादा रिया चक्रवर्ती ही निशाने पर हैं.

motivation 2 read ad

जानते हैं रिया की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें

रिया का जन्म बेंगलुरु में हुआ. इंद्रजीत चक्रवर्ती और संध्या चक्रवर्ती के घर 1 जुलाई, 1992 में जन्मी रिया ने अपनी स्कूलिंग अंबाला कैंट के आर्मी पब्लिक स्कूल से की है. रिया के पिता बंगाली तो मां कोंकणी हैं. रिया के पिता आर्मी में डॉक्टर हैं जबकि मां हाउसवाइफ हैं. Rhea का एक भाई है जिसका नाम शोविक है. इन चारों पर ही सुशांत के परिवार ने आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोपों के साथ केस दर्ज करवाया है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

रिया की ग्लैमर जगत में कैसे हुई एंट्री

रिया ने ग्लैमर जगत में एमटीवी के रियलिटी शो ‘टीन दीवा’ के जरिए कदम रखा था. वह इसमें फर्स्ट रनर अप बनी थीं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एमटीवी का वीडियो जॉकी बनने के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं. रिया ने वीजे रहते हुए ‘एमटीवी वास्सअप’, ‘कॉलेज बीट’ और ‘एमटीवी गॉन इन 60 सेकंड्स’ होस्ट किया. वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं लेकिन इंजीनियरिंग उनको रास नही आ रही थी तो उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ एक्टिंग की तरफ रुख किया.

 Rhea

रूखा-सूखा सा रहा रिया का फिल्मी सफर

रिया ने यशराज फिल्म्स की 2010 में आई फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उन्हें लीड रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा को सिलेक्ट किया गया था जो अनुष्का के फ़िल्मी सफर का एक सफल कदम बन गयी. Rhea को अपना पहला ब्रेक 2012 में तेलुगू फिल्म ‘तुनेगा तुनेगा’ के जरिए मिला. इस फिल्म में उन्होंने निधि नाम की लड़की का किरदार निभाया. फिल्म फ्लॉप साबित हुई लेकिन इसके तुरंत बाद 2013 में रिया अपना बॉलीवुड ब्रेक पाने में सफल रहीं. उन्हें फिल्म मेरे डैड की मारुति में जसलीन का रोल निभाने का मौका मिला लेकिन यह भी फ्लॉप ही रही. 2014 में आई रिया की तीसरी फिल्म सोनाली केबल भी सुपरफ्लॉप रही. 2017 में उन्हें ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘दोबारा: सी योर ईविल’ जैसी फ़िल्मों में कैमियो मिला मगर यह फिल्में भी फ्लॉप रहीं. इसके बाद 2017 में आई बैंक चोर और 2018 में आई जलेबी में रिया को मुख्य हीरोइन का किरदार मिला पर यहां भी आयी तो सिर्फ असफलता.

ये भी पढ़े, सुशांत के पूर्व Assistant का बयान- भैया की हत्या उनके पेट डॉग फज के बेल्ट से की गई

10-15 लाख की कमाई के बाद भी है मुम्बई में करोड़ों की प्रॉपर्टी

पिछले 2 साल की आईटीआर के अनुसार उनकी सालाना कमाई 10 से 15 लाख है. मुम्बई में उनकी दो करोड़ों की प्रॉपर्टी है. वहीं एड दुनिया के विशेषज्ञों के मुताबिक उनको ब्रांड एंडोर्समेंट के 3 से 5 लाख रुपये ही मिलते हैं. यहां सवाल ये आता है कि लाखों में कमाई और फ्लॉप फिल्मी कैरियर के बाद करोड़ों की प्रॉपर्टी कैसे ? खैर इन्हीं बातों की जांच ईडी द्वारा की जा रही है.

अमित चौरसिया