
बात उन दिनों की है जब किसी भी फिल्म का प्रीमियर बिहार में न के बराबर होता था . बाहर वाले लोंगों को बिहार का नाम सुनते ही डर लगता था. ऐसे वातावरण में सिनेमा के लोग बिहार आने से डरते थे .खासकर अभिनेत्रियां तो बिहार आने से साफ़ साफ़ मना कर देती थी. उन्हें लगता था कि बिहार जाते ही उनका किडनैप हो जाएगा.

ऐसे माहौल में बिहार में किसी फिल्म का प्रीमियर होना और पूजा भट्ट का बिहार आना बड़ी बात थी. तमन्ना फिल्म रिलीज़ होनेवाली थी और उसका प्रेस कांफ्रेंस और प्रीमियर के लिए पटना में महेश भट्ट, पूजा भट्ट के साथ मनोज वाजपेयी आये हुए थे .सिनेमा हाल (शायद मोना )में इस अवसर पर लालू जी का आना तय था .उस समय लालू जी की छवि जो थी उसके बारे में सबको मालुम है तो इसे बैलेंस करने के लिए साहित्यकार जानकी वल्लभ शास्त्री जी को बुलाया गया था .पूजा भट्ट उस समय की स्टार हीरोइन थी .उनके इमेज एक सेक्सी और बिंदास लडकी की थी. दर्शक पूजा भट्ट को देखकर बौराए हुए थे .कुछ लोग गंदी गलियां भी दे रहे थे. लालू जी आये और डंडा दिखाते हुए सबको को रपेटा, तब जाकर सब चुप हुए .

लेकिन असली ड्रामा इसके बाद हुआ . प्रेस कान्फेंस में महेश भट्ट ,पूजा भट्ट और मनोज वाजपेयी थे . सवाल जवाब का दौर चल रहा था .लोग कहते है कि इसी बीच में एक नामी अखबार के पत्रकार ने सवाल पूछा कि पूजा जी आप कब शादी करेंगे तो पूजा ने मजाक में कहा कि मनोज जैसे लोग मिले तो सोचूंगी. लोग कहते हैं कि उसी पत्रकार ने फिर ऐसा कुछ सवाल पूछा कि पूजा असहज हो गई .बात यहाँ तक पहुंची कि मनोज वाजपेयी ने उस पत्रकार को थप्पड़ मार दिया .सब लोग सन्न रह गये .महेश भट्ट ने मनोज वाजपेयी को डांटा. खैर किसी तरह मामला शांत हुआ .
जब Mahesh Bhatt ने कहा था कि पूजा मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उससे शादी कर लेता
उस समय फ़िल्मी सितारे बिहार की निगेटिव छवि के कारण वहां जाते नहीं थे .एक बिहारी होने के नाते मनोज बाजपेयी को लगा कि सितारे गलत इमेज लेकर न जाएँ इसलिए पत्रकार द्वारा उलटा पुल्टा सवाल के कारण उन्हें काफी गुस्सा आया जिसके कारण उन्होंने उस पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया .तमन्ना के बाद ही मनोज वाजपेयी को काम मिलने लगा था .उन्होंने इस फिल्म मे एक बूढ़े आदमी का किरदार निभाया था . और फिर सत्या के बाद फिल्म शूल की शूटिंग बिहार में मनोज वाजपेयी ने ही कराई थी .
1 thought on “जब Manoj Bajpai और पूजा भट्ट के बीच के रिश्ते को लेकर कुछ कहने पर मनोज ने पत्रकार को मारा थप्पड़”
Comments are closed.