बॉलीवुड की कई फिल्मों के ट्रेलर इन दौरान रिलीज की गई है. इसी बीच एक्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान Khattar और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की नई फिल्म खाली-पीली का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें दोनों की केमिस्ट्री काफी मजेदार दिखने वाली है. इस टीजर में देखा जा रहा है कि ईशान खट्टर एक अपराधी के तौर पर फिल्म में किरदार निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं. वही अनन्या पांडे गहने चोरी कर गुंडे से बचती हुई दिखाई दे रही है.
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे एक साथ आएगें नजर
पिछले काफी वक्त से ईशान Khattar और अनन्या पांडे की साथ में तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी तो फैंस इनके फिल्म का इंतजार कर रहे थे. “इसी बीच दोनों की फिल्म खाली-पीली का ट्रेलर रिलीज हुआ है” जिसमें दोनों टपोरी अंदाज में नजर आ रहे हैं. जो कि लोगों को काफी पंसद आ रहा है. और लोग इस फिल्म का ट्रेलर देख कर इसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. इस फिल्म में एक्टिंग डायलॉग, स्टोरी सब बेहतरीन बताया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन मकबूल खान ने किया है उनका कहना है कि ईशान Khattar और अनन्या पांडे दो पावरहाउस की तरह है जिन्होंने अच्छा प्रर्दशन किया है. और यह फिल्म एक युवा लड़की की कहानी है और मैं आशा करता हूं कि दर्शकों को ये कहानी अच्छी लगेगी.
दोनों नजर आ चुके हैं अपने इस फिल्म में
अनन्या पांडे और ईशान Khattar पहले भी जिन फिल्मों में काम कर चुके हैं वो भी सफल रही है. फिल्म धड़क से ईशान खट्टर ने बॉलीवुड में शुरुआत की थी और अनन्या पांडे ने स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुवात की थी. दोनों ही अच्छे कलाकार है ऐसा लोगों का मानना है और युवा फैंस भी इनको पसंद करते हैं.
ये भी पढ़े, ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता के किरदार में दिखेंगे ईशान खट्टर, फिल्म का हुआ ऐलान