-फिल्मेनिया टीम
ईद आ गयी है और ईद के आने के साथ ही जिस बात की फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा शोर होती है वो होती है सलमान खान के ईद स्पेशल फिल्म की. पर इस बार माहौल कुछ अलग है. पूरा विश्व कोरोना महामारी झेल रहा है. भारत में भी सम्पूर्ण लॉक डाउन लगा हुआ है जिस वजह से सलमान के फैंस को इस साल निराश होना पड़ेगा. क्योंकि इस बार की ईद उन्हें सलमान खान के फिल्म के बिना मनानी पड़ेगी.
पिछले 10 सालों में सिर्फ 2013 को छोड़कर हर साल ईद पर सलमान खान की कोई न कोई फिल्म जरूर रिलीज होती है. हर बार सलमान कुछ खास लेकर आते हैं. बॉक्सऑफिस पर हल्ला भी मचाते हैं और दर्शकों की तालियां भी ले जाते हैं. इस साल सलमान की फिल्म राधे: द मोस्ट वांटेड भाई रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म के साथ सलमान और प्रभुदेवा की जोड़ी वांटेड और दबंग 3 के बाद फिर से दिखने वाली थी. हालांकि इसकी घोषणा बहुत पहले हो चुकी थी, लेकिन सम्पूर्ण लॉक डाउन के चलते पिछले दो महीने से सारे सिनेमाघर और सारी इंडस्ट्री बंद पड़ी हुई है. जिस वजह से यह फिल्म भी आगे खिसक गयी.
बीते ईद की बात करें तो सलमान की वांटेड (2009) के बाद 2013 को छोड़ दें तो अबतक भारत (2019), रेस 3 (2018), ट्यूबलाइट (2017), सुल्तान (2016), बजरंगी भाईजान (2015), किक (2014), एक था टाइगर (2012), बॉडीगार्ड (2011), दबंग (2010) फिल्में ईद पर रिलीज होती आईं हैं.