एक्टर इरफान khan के बेटे बाबिल खान जो सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें संजय दत्त और इरफान खान साथ में नजर आ रहे हैं. बाबिल खान ने फोटो के कैप्शन में बताया है कि संजय दत्त ने इरफान खान की हमेशा मदद की है.
इरफान खान के कैंसर के दिनों में हमेशा साथ दिया संजय दत्त ने
हाल ही में यह खबर आई है कि अभिनेता सजंय दत्त को कैंसर की बीमारी है. जब से ये खबर सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंची है तब से ही संजय दत्त के फैंस, उनके दोस्त और उनका परिवार उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह बता रहा है कि वो बहुत स्ट्रांग हैं और वो इस लड़ाई को भी जीत जाएंगे. इसी बीच बाबिल खान ने एक फोटे पोस्ट करके कैप्शन लिखा है – “जब उनके पिता और लेजेंडरी एक्टर इरफान khan को कैंसर डिटेक्ट हुआ था तो संजय दत्त ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया था. हमारी हर तरह से मदद का आश्वासन दिया था. जब मेरे पिता का देहांत हो गया था तो संजू भाई एक बार फिर हमारे सपोर्ट में मजबूती के साथ खड़े रहे. बाबिल ने आगे लिखा है कि प्लीज मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि सजंय दत्त को ये लड़ाई शांति से बिना मीडिया आपाधापी के लड़ने दीजिए” .
अच्छे दोस्त थे इरफान खान और संजय दत्त
इरफान khan का इस साल अप्रैल महीने में कैंसर से निधन हुई है. संजय दत्त का कैंसर का इलाज कराने के लिए उनका परिवार ये फैसला कर रहा है कि उनको अमेरिका या सिंगापुर कहीं एक जगह ले जाया जाए. फिलहाल वो यहीं अपने सारे टेस्ट करा रहे हैं. संजय दत्त और इरफान khan ने नॉक आउट फिल्म साथ में की थी तब से इनकी दोस्ती हो गई थी.
ये भी पढ़े, संजय दत्त दिखे बहन प्रिया दत्त के साथ अस्पताल के बाहर, फोटो आई सामने