Thu. Apr 18th, 2024

It’s All About Cinema

IPS विनय तिवारी के क्वॉरेंटाइन कराने से खफा हुए नीतीश कुमार, कहा -जो हुआ ठीक नहीं हुआ

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत की जांच के लिए बिहार पुलिस मुंबई रवाना हो गई थी. वहीं अब IPS अधिकारी विनय तिवारी को अपनी टीम को लीड करने के लिए मुंबई भेजा गया है. लेकिन बीएमसी ने उनको क्वॉरेंटाइन कर दिया. जिस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार काफी खफा हुए है. उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा ‘जो हुआ बिलकुल ठीक नही हुआ’.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ ips

नीतीश कुमार ने जताई अपनी नाराजगी

रविवार को ही IPS विनय तिवारी को एक सीनियर अफसर के तौर पर अपनी टीम को लीड करने के लिए बिहार से मुंबई भेजा गया था. जिसके कारण सुशांत केस में उनसे कई सवाल भी पूछे गए थे. तो वहीं अब उनको बीएमसी के द्वारा ज़बरदस्ती क्वारंटाइन कर दिया गया है. इस बात की जानकारी डी जी पी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट कर दी है. जिसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विचार व्यक्त कर कहा हमारे डी जी पी ने सारी जानकारी दी है. जो भी हुआ ठीक नहीं हुआ साथ ही कहा – “जो कानूनी जिम्मेदारी है वहीं हम निभा रहें हैं”. वहीं गुप्तेश्वर पाण्डेय ने विनय तिवारी की क्वारंटाइन की खबर सुनते ही एक अर्जेंट मीटिंग रखी थी. अब इस बात पर मुंबई और बिहार सरकार में सियासत और भी बढ़ गई है.

ये भी पढ़े, पटना के SP विनय तिवारी को क्वॉरेंटीन करने पर कंगना रनौत बोली गुंडाराज, प्रधानमंत्री करें दखल

गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया था अपना बयान

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बयान देते हुए कहा था कि मुंबई पुलिस अपना काम बहुत प्रोफेशनल तरीके से कर रही है. हालांकि विनय तिवारी के क्वारंटाइन होने पर उन्होंने अपनी चुप्पी बरकरार रखी. तो वहीं अब सुशांत मामले मे 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. विनय तिवारी ने क्वारंटाइन होने पर शक जताते हुए कहा की मुझे मुंबई आने से पहले ऐसी कोई इनफार्मेशन नहीं थी. और न ही एयरपोर्ट पर मुझसे कुछ कहा गया. अभी फिलहाल 14 दिनों के लिए विनय तिवारी गेस्ट हाउस में ही क्वारंटीन रहेंगे.

मुस्कान अब्बासी