सुशांत सिंह राजपूत की जांच के लिए बिहार पुलिस मुंबई रवाना हो गई थी. वहीं अब IPS अधिकारी विनय तिवारी को अपनी टीम को लीड करने के लिए मुंबई भेजा गया है. लेकिन बीएमसी ने उनको क्वॉरेंटाइन कर दिया. जिस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार काफी खफा हुए है. उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा ‘जो हुआ बिलकुल ठीक नही हुआ’.
नीतीश कुमार ने जताई अपनी नाराजगी
रविवार को ही IPS विनय तिवारी को एक सीनियर अफसर के तौर पर अपनी टीम को लीड करने के लिए बिहार से मुंबई भेजा गया था. जिसके कारण सुशांत केस में उनसे कई सवाल भी पूछे गए थे. तो वहीं अब उनको बीएमसी के द्वारा ज़बरदस्ती क्वारंटाइन कर दिया गया है. इस बात की जानकारी डी जी पी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट कर दी है. जिसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विचार व्यक्त कर कहा हमारे डी जी पी ने सारी जानकारी दी है. जो भी हुआ ठीक नहीं हुआ साथ ही कहा – “जो कानूनी जिम्मेदारी है वहीं हम निभा रहें हैं”. वहीं गुप्तेश्वर पाण्डेय ने विनय तिवारी की क्वारंटाइन की खबर सुनते ही एक अर्जेंट मीटिंग रखी थी. अब इस बात पर मुंबई और बिहार सरकार में सियासत और भी बढ़ गई है.
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया था अपना बयान
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बयान देते हुए कहा था कि मुंबई पुलिस अपना काम बहुत प्रोफेशनल तरीके से कर रही है. हालांकि विनय तिवारी के क्वारंटाइन होने पर उन्होंने अपनी चुप्पी बरकरार रखी. तो वहीं अब सुशांत मामले मे 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. विनय तिवारी ने क्वारंटाइन होने पर शक जताते हुए कहा की मुझे मुंबई आने से पहले ऐसी कोई इनफार्मेशन नहीं थी. और न ही एयरपोर्ट पर मुझसे कुछ कहा गया. अभी फिलहाल 14 दिनों के लिए विनय तिवारी गेस्ट हाउस में ही क्वारंटीन रहेंगे.