बिगबॉस 13 फेम हिंदुस्तानी Bhau उर्फ विकास पाठक से हर सोशल मीडिया यूजर परिचित है. अपने वीडियोज को गालियों से रंग देने वाले भाऊ ने कम समय में सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना ली है. हिंदुस्तानी भाऊ एक कार के अंदर बैठ कर सोने की चेन पहनकर और टीका लगाकर वीडियो बनाते है. जो गालियों से भरपूर होते हैं पर उनके फैंस का ये मानना है जो गुस्सा आम जनता नहीं निकाल पाती वो हिंदुस्तानी Bhau सेलेब्रिटीज के खिलाफ आम आदमी की आवाज हैं. हिंदुस्तान Bhau के वीडियोज अक्सर विवादित मुद्दों को लेकर आते हैं और वायरल हो जाते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ बनाये भाऊ के वीडियोज को फैंस ने बहुत पसंद किया फिर धीरे धीरे लॉकडाउन में लोगों की मदद कर के इन्होंने फैंस के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली. वहीं अब खबर आ रही है कि नफरत फैलाने के आरोप में हिंदुस्तानी भाऊ की इंस्टाग्राम एकाउंट ब्लॉक होने के बाद अब फेसबुक पेज भी ब्लॉक कर दिया गया है.
कई सेलिब्रिटीज ने की थी वीडियो को लेकर शिकायत
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पोस्ट किया जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख और मुम्बई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “हिंसा का खुले तौर पर आह्वान करना अपराध है. यह मॉब लिंचिंग और नफरत फैलाने वाला काम है. यह चिंताजनक है और हिंसा भड़क सकती है. ‘सिस्टम साइड में’ जैसी टिप्पणी संविधान का अपमान है. कुणाल के साथ कुब्रा सैत, फराह अली खान, कविता कौशिक जैसी सेलेब्रिटीज ने उनके वीडियोज को लेकर मुम्बई पुलिस की साइबर सेल से ट्विटर पर शिकायत की थी. इसी के कारण नफरत फैलाने के आरोप में उनके इंस्टाग्राम पेज को ब्लॉक कर दिया गया था. सूत्रों के अनुसार पता चला है कि अब उनका वेरिफाइड फेसबुक पेज भी ब्लॉक कर दिया गया है.
अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं हिंदुस्तानी भाऊ
हिंदुस्तानी Bhau द्वारा विवादित मुद्दों पर वीडियोज बनाये जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एकता कपूर के खिलाफ एक वेब सीरीज विवाद को लेकर वीडियो बनाया था और शिकायत भी दर्ज कराई थी. नेपोटिज्म को लेकर बने वीडियो पर उन्होंने करण जौहर, महेश भट्ट अन्य लोगों को ट्रोल किया था. अपने वीडियो में उन्होंने संजय दत्त की कैंसर बीमारी की खबर को सड़क 2 का पीआर स्टंट कहा था जिसका संजय के फैंस और बॉलीवुड के कुछ लोगों ने विरोध किया था.
ये भी पढ़े, सुशांत और दिशा आत्महत्या में आरोपों से परेशान अभिनेता सूरज पंचोली ने छोड़ा इंस्टाग्राम