
Irrfan Khan
बॉलीवुड जगत के लिए यह साल किसी अशुभ से कम नहीं है. बीते दो-तीन महीनों में फिल्मी जगत ने कई बड़ी हस्तियों को खो दिया है. इंडस्ट्री के साथ ही प्रशंसक भी बड़े हस्तियों के खोने से काफी सदमे में है. प्रशंसक अपने चहेते सितारों के चीजों को सहेज कर रखना चाह रहे हैं. हर कोई अपने चहेते हस्तियों को सोशल मीडिया के जरिए याद कर रहा है. हाल ही में युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट को मेमोरियलाइज्ड कर दिया गया था. वहीं अब दिग्गज अभिनेता इरफान खान के इंस्टाग्राम को भी यादगार बना दिया गया है.

फैन्स के यादों में जिंदा रहेंगे इरफान
इरफान के निधन के बाद भी उनके फैंस का उनके प्रति प्रेम में कोई कमी नहीं आया है. आज भी उनके प्रशंसक उन्हें याद करते है. उनके निभाए गए हर किरदार हर कोई का पसंदीदा था. ऐसा कोई दर्शक नहीं था जो उनके किरदार की तारीफ ना करता हो. इरफान जब अपने रोल में आते तो ऐसा आभास होता जैसे वह किरदार में ही बने रहे. उनकी फिल्मों का इंतजार हमेशा प्रशंसकों को रहता था. आज जब वह हम सब को अलविदा कह चुके हैं फिर भी लोगों के मन में आज भी वही प्रेम है. उनके लिए वहीं लगाव है, जो कभी उनके मौजूद रहने पर रहता था. उनका ना होना हर किसी को अखरता है, लेकिन उनके प्रशंसक उनको हमेशा अपनी यादों में बरकरार रखेंगे.
यह भी पढ़े खबर
Bell Bottom फिल्म में अक्षय कुमार के साथ होंगी वाणी कपूर, अगस्त में शूटिंग होगी शुरू
इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ मेमोरियलाइज्ड
इंस्टाग्राम (Instagram) ने Irfan Khan के अकाउंट पर रिमेंबरिंग शब्द लिखते हुए उनके अकाउंट को स्मृति के तौर पर सम्मान दिया है. अब इरफान खान का अकाउंट कोई भी अन्य लोग लॉगिन नहीं कर पाएगा. साथ ही उनके द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट में भी कोई बदलाव नहीं दिखेगा. यह क्षण इरफान के फैंस के लिए काफी भावुक करने वाला है. उन्होंने कुल 73 पोस्ट किए थे. वहीं उनके आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. उनके Profile को भी अब कोई नहीं बदल सकता.

बता दें, इंस्टाग्राम (Instagram) को मशहूर हस्तियों के निधन के बाद उनके अकाउंट को यादगार के तौर पर बना देता है. इरफान के निधन के बाद उनके बेटे काबिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वही अपने पिता को याद करते हुए फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. काबिल भी अपने पिता की तरह फिल्मी जगत में करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन उनकी ख्वाहिश फिल्म मेकिंग की है.
Ruma Singh.

1 thought on “Instagram/ इरफान खान का इंस्टाग्राम अकाउंट बना यादगार, भावुक हुए फैन्स”
Comments are closed.