बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनके प्रशंसक, परिवारवालें, दोस्त हर किसी ने उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे है. सुशांत के निधन के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनके इंसाफ के लिए कम्पैन भी शुरू की थी. उनके इन्साफ की मांग करते हुए दिवगंत सुशांत की होर्डिग न्यू जर्सी, शिकागो, लंदन जैसे और भी कुछ जगहों पर लगाई गई थी. अभिनेता की सारे मौजूद बिलवोर्ड की तस्वीरें और वीडियो खुद श्वेता ने अपने सोशल मीडिया में साझा किया था. अब Hollywood बिलबोर्ड कंपनी से सुशांत की होर्डिग हटाने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
सुशांत की होर्डिग को हटाया गया
सूत्र बताते है की Hollywood बिलबोर्ड कंपनी से दिवगंत सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति को अभिनेता की होर्डिग हटाने और पैसे रिफंड करने की बात को लेकर एक ईमेल आई है. ईमेल में लिखा गया है कि “टीम ने रिसर्च नहीं किया था की यह कैंपेन किस बारे में है और उन्हें लगता है की ऐक्टर से जुड़ी महिला की छवि खराब की जा रही है. कंपनी ने इस कैंपेन से अलग होने का फैसला लिया है और आपको बचे हुए दिन के पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे”. इस मेल के जवाब में लिखा गया है की “ओके, इस केस में उम्मीद है कि हमें सितम्बर पूरे वीक (1-6) के पैसे वापस मिल जाएंगे. उन्हें यह बातें ऑन रेकॉर्ड्स रखनी होगी, क्योंकि इसके बारे में डोनर्स को बताना होगा की आखिर बिलबोर्ड को क्यों हटाया गया”.
बहन श्वेता ने लगाया आरोप
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने Hollywood बिलबोर्ड कंपनी से दिए गए ईमेल और पुरे बातचीत की भी एक स्क्रीनशॉट्स को अपने ट्वीटर में शेयर करते हुए पेड पीआर पर भड़की. श्वेता ने ट्वीट कर जवाब दिया है कि “लगता है पेड पीआर सभी जगह पहुंच गया है. Hollywood बिलबोर्ड कंपनी ने कहा है कि अब वह सुशांत वाला बिलबोर्ड नहीं रख सकती. उन बिलबोर्ड पर केवल सुशांत के लिए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की गई थी”. बिलबोर्ड कंपनी द्वारा लगाए गए सुशांत के इंसाफ के कम्पैन की होर्डिग पुरे यूएस समेत न्यू जर्सी, शिकागो पर भी लगाए गए थे.
ये भी पढ़े, सुशांत की बहन श्वेता द्वारा अपनी मां के मानसिक अवसाद वाली पोस्ट डिलीट करने का आरोप