![](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200717-WA0013.jpg)
टीवी निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ Hindustani Bhau ने ट्रिपल एक्स सीजन 2 वेब सीरीज को लेकर एक बार फिर केस दर्ज कराया है. एकता कपूर की वेब सीरीज में कुछ ऐसे अश्लील सीन दिखाए गए थे, जिसको लेकर खूब चर्चा हुई थी. जिसपर विकास पाठक ने एकता कपूर के खिलाफ शिकायत कार्रवाई की थी.
विकास पाठक ने बोल्ड सीन पर उठाए सवाल
बिग बॉस 13वी सीजन के कंटेस्टेंट रह चुके Hindustani Bhau ऊर्फ विकास पाठक ने एकता कपूर के वेब सीरीज को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है. जानकारी के लिए बता दें की एकता कपूर की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स जिसमें कुछ बोल्ड सीन दिखाए गए है. यह देश के वीर जवान आर्मी ऑफिसर के ऊपर आधारित है. जिसमें दिखाया गया है कि आर्मी ऑफिसर की वाइफ अपने हस्बैंड के पीछे बॉयफ्रेंड संग गैर संबंध बनाती है और उसको वर्दी पहना कर वर्दी की मजाक बनाती है.इसी को देखकर हिंदुस्तानी भाऊ भड़क उठे और एकता कपूर पर कार्रवाई कर दी.
![filmania youtube https://bit.ly/2UmtfAd](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/06/filmania-ad-youtube-22.jpg)
एकता कपूर के साथ इन लोगों को पर भी एफआईआर दर्ज
Hindustani Bhau ने 20 मई को थ्री एक्स देखकर अपनी आवाज उठाई थी. अब फिर बांद्रा के मजिस्ट्रेट पुलिस स्टेशन में मंगलवार को एकता कपूर, उनकी मां शोभा कपूर और जितेंद्र कपूर पर एक और बार क्राइम एफआईआर दर्ज करायी है. जिसकी जानकारी उनके वकील काशिफ खान ने देते हुए कहा की मेरे क्लाइंट विकास पाठक ने एकता कपूर के खिलाफ फिर से केस दर्ज कराया है.
![Hindustani Bhau](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/07/filmania-ad.jpg)
वेब सीरीज को देख सभी लोग अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए. यहां तक की बात आर्मी ऑफिसर तक पहुँच गई थी. सभी लोगों ने एकता कपूर को उनसे माफी मांगने को कहा था. इसी के चलते अपनी इस गलती के लिए एकता कपूर ने आर्मी के लोगों और Hindustani Bhau से माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि मेरा कोई ऐसा इंटेंशन नहीं था. हम अपनी सेना का बहुत सम्मान करते हैं. उनके बहुत शुक्रगुजार भी है.
ये भी पढ़े, आपत्तिजनक सेक्स सीन के कारण हिंदुस्तानी भाऊ ने कराई एफआईआर
इस केस को लेकर कोर्ट में पहली सुनवाई 24 अगस्त को होगी. इस बारे में एडवोकेट ने बताया की एकता कपूर के खिलाफ और अन्य लोगों के खिलाफ लोकल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करायी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गयी. जिसपर हमने क्रिमिनल कंप्लेंट की है.